‘संविधान बचाओ’ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दलित उत्पीड़न,रेप की घटनाओं, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर निशाना साधा. साल भर तक चलते वाले इस अभियान की शुरुआत नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से हुई. इस खबर में जानिए राहुल गांधी के भाषण की दस बड़ी बातें
नई दिल्लीः 2019 में होने वाले लोकसभा को मद्देनजर रखते हुए दलितों को रिझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत की. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं, बेरोजगारी, दलित उत्पीड़न जैसे तमाम मुद्दों पर राहुल गांधी ने पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए. पढ़िए राहुल गांधी के भाषण की दस बड़ी बातें.
बीजेपी सांसद भरत सिंह का आरोप, ईसाई मिशनरियों के इशारे पर काम कर रहे सोनिया और राहुल गांधी