रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी को खुले तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो दोषी हैं तो ED आए और उन्हें गिरफ्तार कर के दिखाए. दूसरी ओर रांची के मोरहाबादी […]
रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी को खुले तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो दोषी हैं तो ED आए और उन्हें गिरफ्तार कर के दिखाए. दूसरी ओर रांची के मोरहाबादी में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जुट रहे हैं. ये कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने पर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी दौरान मुख्यमंत्री सोरेन यहाँ पहुंचे और उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने राज्य में कुछ बाहरी गैंग की पहचान की है जो राज्य के आदिवासियों को उनके पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं वो उन्हें रोक रहे हैं. ऐसे में, हेमंत ने गरजते हुए कहा कि इस राज्य में झारखंडियों का शासन चलेगा न की बाहरी ताकतों का, वहीं भाजपा पर तीखा हमला करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस राज्य का मजदूर, किसान और वृद्ध हर कोई भाजपा को कड़ा जवाब देगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे रायपुर में आदिवासी सम्मेलन में आने का न्यौता मिला है, लेकिन तबतक इधर ED से बुलावा आ गया, मैं चुनौती देता हूँ अगर मैंने इतना बड़ा ही जुर्म किया है तो आओ और मुझे गिरफ्तार कर के दिखाओ.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गए ईडी के समन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय जबरन एक झारखण्डी मुख्यमंत्री को बदनाम कर रही है, इस साजिश के खिलाफ झारखंड की जनता सड़क पर आ गई है. वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे विरोधियों ने कई बार अपने षडयंत्रकारी चाल को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन हर बार उन्हें मुंह की ही खानी पड़ी है, उन्होंने कहा कि सरकार के काम को देखकर विपक्ष में जबरदस्त खलबली मची हुई है और वे अपने षडयंत्र को अंजाम देने में लगातार लगे हुए हैं.
इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत
Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी