Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Hema Maini Raj Babbar Assets: पांच साल में भाजपा सांसद हेमा मालिनी की संपत्ति 34 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बढ़ी तो कांग्रेस नेता राज बब्बर की हुई कम

Hema Maini Raj Babbar Assets: पांच साल में भाजपा सांसद हेमा मालिनी की संपत्ति 34 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बढ़ी तो कांग्रेस नेता राज बब्बर की हुई कम

Hema Maini Raj Babbar Assets: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसी के साथ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया है और अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना शुरू कर दिया है. इसके अनुसार भाजपा सांसद हेमा मालिनी की संपत्ति करोड़ों रूपये बढ़ी है.

Advertisement
Hema Maini Raj Babbar Assets
  • March 27, 2019 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टियों ने लगभग हर सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग के पास अपना नामांकन भरना शुरू कर दिया है और हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इनमें कई नेताओं की संपत्ति बढ़ी है और कुछ नेताओं की घटी भी है. इनमें मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी की संपत्ति का ब्योरा भी है.

पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 में मथुरा लोकसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करते वक्त हलफनामे में हेमा ने अपनी चल अचल सम्पदा की कीमत 66 करोड़ रुपए जाहिर की थी. पांच साल बाद इसी इलाके से नामजदगी का पर्चा भरते वक्त सौंपे हलफनामे में हेमा मालिनी ने 101 करोड़ रुपए की चल अचल सम्पदा का ब्योरा दिया है.

हलफनामे के मुताबिक इन्होंने अपने मथुरा वृन्दावन के आवासीय बंगले, बैंक खाते, शेयर-डिविडेंड, बचत गहने और सांसद वेतन भत्ते के अलावा विज्ञापन और सांस्कृतिक प्रस्तुति जैसे आमदनी के अन्य स्रोतों का भी ब्योरा दिया है. हैरत और दिलचस्पी की बात ये है कि इन्हीं पिछले पांच वर्षों में हेमा के पति धर्मेंद्र की सम्पदा में करीब साढ़े 12 करोड़ का इजाफा हुआ है.

वहीं फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर की संपत्ति पिछले पांच साल में एक करोड़ रुपये कम हो गई है. उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए बताया कि उनकी चल और अचल दोनों संपत्तियों कम हुई है. उन्होंने बताया कि उनके पास कोई वाहन नहीं है. हालांकि उनकी पत्नी के पास के एक गाड़ी है. इसका ब्योरा भी उन्होंने दिया है. उन्होंने बताया है कि उनके पास 12.57 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं साल 2014 में गाजियाबाद से लोकसभा प्रत्याशी रहे थे तब उनके पास 13.58 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.

Rahul Gandhi on Mission Shakti Anti Satellite Missile Defence System: ऑपरेशन शक्ति की सफलता पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने DRDO को दी बधाई , पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज- हैप्पी वर्ल्ड थिएटर डे

India Space Superpower 4th Country with A-SAT Anti Satellite Missile Defence System: भारत के दुनिया के चौथे अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करके दी खुशखबरी, विपक्ष ने याद दिलाई आचार संहिता

Tags

Advertisement