Heartburn in RSS BJP on Sapna Chaudhary Entry: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद दिल्ली भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस के पदाधिकारियों में खासी नाराजगी हैं. दिल्ली बीजेपी और संघ के नेता अंदरखाने से सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर नाखुशी जाहिर कर रहे हैं. इनका मानना है कि पिछले कुछ समय से बीजेपी में सेलिब्रिटिज की एंट्री हो रही है, जिस कारण जो लोग बीजेपी में सालों से मेहनत करते आए हैं उन्हें तरजीह नहीं दी जा रही है. हालांकि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की नाराजगी से इनकार किया है.
नई दिल्ली. हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पार्टी के कुछ धड़ों में नाराजगी बढ़ गई है. इसके अलावा आरएसएस से जुड़े पदाधिकारियों ने बीजेपी के इस कदम पर सवाल खड़े किए हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि बीजेपी अनुभवी नेताओं के बजाय सेलिब्रिटी लोगों को ज्यादा तरजीह दे रही है. बीजेपी में सेलिब्रिटी आकर अवसर भुना रहे हैं और जो नेता और कार्यकर्ता वर्षों से पार्टी में अपना पसीना बहा रहे हैं उन्हें तरजीह नहीं दी जा रही है. सपना चौधरी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार 7 जुलाई को आयोजित हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पार्टी से जुड़ी थीं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपना चौधरी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरएसएस के मीडिया संचालक राजीव तुली ने सपना चौधरी का फोटो ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि पहले मनोज तिवारी, फिर हंस राज हंस और अब सपना चौधरी, पार्टी का कोरम पूरा हुआ. हालांकि इसे उन्होंने अपने निजी विचार बताए. साथ ही संघ के एक अन्य नेता ने पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 में से 3 लोकसभा सीटों पर बीजेपी द्वारा सेलिब्रिटी को टिकट देने पर भी आपत्ति जताई थी.
दूसरी ओर सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी की दिल्ली यूनिट में कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. भीतरखाने से बीजेपी कार्यकर्ता सपना चौधरी की पार्टी में एंट्री पर नाखुश नजर आ रहे हैं लेकिन कोई भी खुलकर सका विरोध नहीं कर रहा है.
आपको बता दें कि सपना चौधरी को बीजेपी में शामिल कराने के पीछे बड़ा हाथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का बताया जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहें भी चली थीं. हालांकि बाद में मनोज तिवारी ने उनसे लगातार संपर्क बनाए रखा और अब वे बीजेपी में शामिल हो गई हैं.