Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Haryana Narnaund Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के नारनौंद विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस के बलजीत सिहाग में मुकाबला

Haryana Narnaund Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के नारनौंद विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस के बलजीत सिहाग में मुकाबला

Haryana Narnaund Constituency Assembly Election Results 2014-2019: Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Captain Abhimanyu, Congress Baljeet Sihag: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जा रहे हैं. इस बार हरियाणा की नारनौंद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस प्रत्याशी बलजीत सिहाग के बीच मुकबला है. कैप्टन अभिमन्यु मौजूदासमय में सीटिंग एमएलए हैं. उन्होंने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीता था.

Advertisement
Haryana Narnaund Constituency Assembly Election Results 2014-19
  • October 21, 2019 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तहत वोट डाले जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी राज्य में दूसरी बार सरकार बनाने के लिए अपनी ताकत झोक रही हैं. सूबे की नारनौंद विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस प्रत्याशी बलजीत सिहाग के बीच है. 21 अक्टूबर को हरियाणा में डाले जा रहे वोटों की काउंटिंग 24 अक्टूबर को होगी जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. हरियाणा नारनौंद विधानसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट कैप्टन अभिमन्यु, कांग्रेस के बलजीत सिहाग, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रामकुमार गौतम चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

 हरियाणा 2014 नारनौंद विधानसभा चुनाव में किसको मिली कितनी सीट, Haryana Narnaund Constituency Assembly Election Result Winner in 2014 Elections

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा की नारनौंद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट कैप्टन अभिमन्यु विजयी रहे थे. उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार राजसिंह मोर को हराया था. कैप्टन अभिमन्यु को साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 53,770 वोट मिले जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार राजसिंह मोर को 48009 मत मिले. कैप्टन अभिमन्यु ने करीबी मुकाबले में आईएनएलडी उम्मीदवार राजसिंह मोर को 5761 वोटों से हराया था.

 हरियाणा नारनौंद विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में, Haryana Narnaud Constituency Assembly Election 2019 key Candidates

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में मिशन 75 के तहत 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इस बार हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोक दल के बीच है. लेकिन आईएनएलडी से अलग होने बाद राज्य में गठित हुई जननायक जनता पार्टी चुनावी गणित बिगाड़ सकती है. मौजूदा समय में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इसलिए बीजेपी को सत्ता में रहने का फायदा विधानसभा चुनाव में मिल सकता है. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद का कैंडिडेट घोषित किया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से हरियामा में सीएम कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया गया है.

Haryana Panchkula Constituency Assembly Election Results 2014-2019: हरियाणा के पंचकुला विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता और कांग्रेस के चंदेर मोहन के बीच मुकाबला

Haryana Karnal Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के करनाल विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के मनोहरलाल खट्टर और कांग्रेस के तरलोचन सिंह में मुकाबला

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement