नई दिल्ली. लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगने का मुद्दा चर्चाओं में बना हुआ है. इस मामले पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नौटंकी कर रही थी. राहुल गांधी अपनी स्पीच के बाद पीएम मोदी के गले लगे. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वे कहना चाहते हों, ‘मोदी शरणम गच्छामि.’
बता दें कि विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को चर्चा हुई थी. इसी दौरान राहुल गांधी ने अपनी स्पीच के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राफेल डील से लेकर उद्योगपतियों की कर्जमाफी तक पर मोदी सरकार को घेरा. इस दौरान राहुल गांधी काफी आक्रामक मूड में नजर आए. हालांकि, राहुल गांधी की स्पीच के दौरान कई बार सदन में ठहाके लगे.
इस सबके बीच राहुल गांधी के उस व्यवहार से सब भौचक्के रह गए जब वे पीएम मोदी की तरफ गए और उनके गले लग गए. राहुल गांधी के इस कदम पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें सदन की गरिमा बचाए रखने की सलाह दी. वहीं राहुल गांधी भी इसके बाद में हल्के फुल्के मूड में नजर आए. पीएम मोदी से गले लगने के बाद राहुल गांधी ने सांसदों की तरफ देखते हुए एक आँख दबाई जिसके बाद उनके मीम्स वायरल हो रहे हैं.
अनिल विज के अलावा बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को बुद्धू बताते हुए कहा है कि मोदी को उनसे गले मिलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस और नॉर्थ
कोरिया में लोग गले लगने की तकनीक का इस्तेमाल जहरीली सूई चुभोने के लिए करते हैं.
शिवसेना बोली- राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से गले मिलकर झप्पी नहीं बीजेपी को झटका दिया
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…