अनिल विज बोले- PM नरेंद्र मोदी से गले लगकर मोदी शरणम गच्छामि कहना चाहते थे राहुल गांधी

मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर्याप्त नंबर नहीं होने के चलते गिर गया है. शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी की स्पीच के बाद उनका पीएम मोदी से गले मिलना सुर्खियों में बना हुआ है. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि राहुल गांधी मोदी शरणम गच्छामि कहना चाह रहे हों.

Advertisement
अनिल विज बोले- PM नरेंद्र मोदी से गले लगकर मोदी शरणम गच्छामि कहना चाहते थे राहुल गांधी

Aanchal Pandey

  • July 21, 2018 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगने का मुद्दा चर्चाओं में बना हुआ है. इस मामले पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नौटंकी कर रही थी. राहुल गांधी अपनी स्पीच के बाद पीएम मोदी के गले लगे. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वे कहना चाहते हों, ‘मोदी शरणम गच्छामि.’

बता दें कि विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को चर्चा हुई थी. इसी दौरान राहुल गांधी ने अपनी स्पीच के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राफेल डील से लेकर उद्योगपतियों की कर्जमाफी तक पर मोदी सरकार को घेरा. इस दौरान राहुल गांधी काफी आक्रामक मूड में नजर आए. हालांकि, राहुल गांधी की स्पीच के दौरान कई बार सदन में ठहाके लगे.

इस सबके बीच राहुल गांधी के उस व्यवहार से सब भौचक्के रह गए जब वे पीएम मोदी की तरफ गए और उनके गले लग गए. राहुल गांधी के इस कदम पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें सदन की गरिमा बचाए रखने की सलाह दी. वहीं राहुल गांधी भी इसके बाद में हल्के फुल्के मूड में नजर आए. पीएम मोदी से गले लगने के बाद राहुल गांधी ने सांसदों की तरफ देखते हुए एक आँख दबाई जिसके बाद उनके मीम्स वायरल हो रहे हैं.

अनिल विज के अलावा बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को बुद्धू बताते हुए कहा है कि मोदी को उनसे गले मिलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस और नॉर्थ

कोरिया में लोग गले लगने की तकनीक का इस्तेमाल जहरीली सूई चुभोने के लिए करते हैं.

राहुल गांधी ने पीएम को लगाया गले तो सुब्रमण्यम स्वामी बोले- ‘ये जहर देने का एक तरीका है, नरेंद्र मोदी कराएं मेडिकल जांच’

शिवसेना बोली- राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से गले मिलकर झप्पी नहीं बीजेपी को झटका दिया

Tags

Advertisement