Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हरियाणा चुनाव: दीपेंद्र हुड्डा के मंच पर महिला नेता से छेड़छाड़! आगबबूला हुई बीजेपी

हरियाणा चुनाव: दीपेंद्र हुड्डा के मंच पर महिला नेता से छेड़छाड़! आगबबूला हुई बीजेपी

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. यह वीडियो कब औत कहा का है अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

Advertisement
Kumari Selja
  • October 5, 2024 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. यह वीडियो कब औत कहा का है अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने इस वीडियो में छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ एक्शन की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मेरी बात पीड़िता हुई और उनसे बताया कि कैसे उनके साथ मिसबिहेव हुआ और बहुत देर तक उन्हें तंग किया गया.

कांग्रेस मंच पर मिसबिहेव

उनसे बताया कि कभी उनको हाथ लगा रहे थे तो कभी कोहनी मार रहे थे. मैंने वीडियो देखकर इस बात की पुष्टी की है और उन्होंने कहा कि उनके साथ मंच पर मिसबिहेव हुआ है. ऐसे नेता काफी मेहन से उभरते हैं और उन्हें इस तरह के बर्ताव का सामना करना पड़े तो इससे बुरी बात और क्या हो सकती है. ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए और उनपर एक्शन होना चाहिए.

पीड़िता ने क्या कहा?

वहीं पीड़िता ने भी वीडियो जारी कर कहा कि हमारे यहां दीपेंद्र हुड्डा प्रचार करने आए थे. बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा. कार्यक्रम के बाद से मेरे पास सक्रीनशॉट आ रहे हैं. मुझे नहीं पता है कि कौन शरारती तत्व इन्हें जोप्रमोट कर रहे हैं. मेरे नाम की गलत आईडी बनाकर मेरे चाचा (कांग्रेस प्रत्याशी) के खिलाफ गलत कमेंट कर रहे हैं. मैं कहती हूं कि ऐस मत करो. अगर करना है तो अपनी आईडी से करो, लेकिन मेरा नाम बदनाम मत करो.

हरियाणा चुनाव: 25 सीटों पर है टाइट मुकाबला! बीजेपी या कांग्रेस… जो यहां जीता उसे मिलेगी सत्ता

Advertisement