Haryana Election Results 2019 Amit Shah Call CM Manohar Lal Khattar: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. अभी तक आए शुरुआती रुझानों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की सीएम की कुर्सी खतरे में पड़ती नजर आ रही है. इसी खतरें को भापतें हुए बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को तत्काल दिल्ली बुलाया है. हरियाणा में तेजी से बदलते घटनाक्रम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमित शाह ने ग्रेटर नोएडा में पहले से प्रस्तावित एक कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है. दरअसल अमित शाह को ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में शामिल होना था.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सीएम मनोहर लाल खट्टर से इस मुलाकात में इस बात पर चर्चा कर सकते हैं कि अगर बीजेपी को हरियाणा में पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो आगे की रणनीति क्या होगी. अभी तक आए शुरूआती रुझानों पर नजर डालें हरियाणा में मामला फंसता नजर आ रहा है. बीजेपी 43, कांग्रेस 29, जेजेपी 8 और अन्य 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अगर त्रिशंकु विधानसभा होती है तो जेजेपी के दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकते हैं.
अभी तक आए रुझानों पर नजर डालें तो हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने समर्थन के बदले कांग्रेस से सीएम पद की मांग की है. वहीं बीजेपी भी दुष्यंत चौटाला से संपर्क साधने में जुटी है. इन सबके बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. खट्टर दोपहर तक दिल्ली पहुंच जाएंगे.
हरियाणा में ऊंट किस करवट बैठेगा यह आने वाले वक्त ही बताएंगे. लेकिन रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के बनते हालात के बीच बीजेपी और कांग्रेस दुष्यंत चौटाला और अन्य पार्टियों से संपर्क साधने में जुटे गए हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से फोन पर बात की है. सोनिया गांधी ने भूपेंद्र हुड्डा से कहा है कि दुष्यंत चौटाला को सीएम पद देना है या नहीं इस पर स्वयं फैसला लें.
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…