Haryana Baroda Assembly Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Yogeshwar Dutt, Congress Sri Krishan Hooda- हरियाणा में 14वीं विधानसभा गठन के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए. हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट से बीजेपी ने रेसलर योगेश्वर दत्त को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस की तरफ से सीटिंग एमएलए श्रीकृष्ण हुड्डा चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने यहां से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने योगेश्वर दत्त को लगभग पांच हजार वोटों से हराया. बीजेपी ने बबिता फोगाट और योगेश्वर दत्त के तौर पर दो पहलवानों को टिकट दिया था लेकिन दोनों पहलवान जो अपने खेल से भारत का नाम दुनिया में रौशन कर चुके हैं, चुनावी मैदान में चित्त हो गए. सिर्फ संदीप सिंह जो पूर्व हॉकी कप्तान हैं अपनी सीट से चुनाव जीत पाए.
नई दिल्ली. हरियाणा में 14वीं विधानसभा गठन के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए. हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट से बीजेपी ने रेसलर योगेश्वर दत्त को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस की तरफ से सीटिंग एमएलए श्रीकृष्ण हुड्डा चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने यहां से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने योगेश्वर दत्त को लगभग पांच हजार वोटों से हराया. बीजेपी ने बबिता फोगाट और योगेश्वर दत्त के तौर पर दो पहलवानों को टिकट दिया था लेकिन दोनों पहलवान जो अपने खेल से भारत का नाम दुनिया में रौशन कर चुके हैं, चुनावी मैदान में चित्त हो गए. सिर्फ संदीप सिंह जो पूर्व हॉकी कप्तान हैं अपनी सीट से चुनाव जीत पाए.
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटे हैं. भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की सत्ता दोबारा वापस पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा की हाई प्रोफाइल बड़ौदा सीट पर इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला है. बीजेपी ने इस सीट से पहलवान योगेश्वर दत्त को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं कांग्रेस के सीटिंग एमएलए श्रीकृष्ण हुड्डा चुनावी समर में थे. इनके अलावा इंडियन नेशनल लोक दल के जोगिंदर और जननायक जनता पार्टी के भूपिंदर मलिक भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे
हरियाणा 2019 बड़ौदा विधानसभा चुनाव में किसको मिले कितने वोट: Haryana Baroda Constituency Assembly Election Result Winner in 2019 Elections
कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा को 42,379 वोट मिले.
बीजेपी के योगेश्वर दत्त को 37530 वोट मिले
जेजेपी के भुपिंदर मलिक को 32419 वोट मिले
बसपा के नरेश को 3277 वोट मिले
इनेलो के जोगेंदर को 3137 वोट मिले
हरियाणा बड़ौदा विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में- Haryana Baroda Constituency Assembly Election 2019 key Candidates
भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में दोबारा सत्ता में वापस आने के लिए मिशन 75 के तहत विधानसभा की 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है. वहीं इंडियन नेशनल लोक दल और जननायक पार्टी चुनावी गणित बिगाड़ सकती हैं. हरियाणा में मौजूदा बीजेपी की सरकार है और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि हरियाणा में सत्ता का फायदा बीजेपी को मिल सकता है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार मनोहर लाल खट्टर पर विश्वास जताते हुए सीएम कैंडिडेट घोषित किया है. वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं.