Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Haryana Assembly Badhra Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: हरियाणा विधानसभा की बधरा सीट से जेजेपी की नैना चौटाला ने कांग्रेस के रणबीर महेंद्र और बीजेपी के सुखविंदर को हराया

Haryana Assembly Badhra Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: हरियाणा विधानसभा की बधरा सीट से जेजेपी की नैना चौटाला ने कांग्रेस के रणबीर महेंद्र और बीजेपी के सुखविंदर को हराया

Haryana Assembly Badhra Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Sukhvinder Sheoran, Congress Ranbir Mahendra, JJP Naina Chautala Haryana Badhra Constituency Assembly Election Results 2014-2019 हरियाणा बधरा विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को हुए चुनाव का फैसला आ गया है. जेजेपी की नैना चौटाला ने 13704 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के सुखविंदर शेरॉन और कांग्रेस के रणबीर महेंद्र को हराया है. इस सीट से 2014 चुनाव में बीजेपी के सुखविंदर ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement
As per exit polls, BJP Sukhvinder Sheoran is winning the Badhra Haryana assembly election 2019
  • October 21, 2019 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बधरा. Haryana Assembly Badhra Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान 21 अक्टूबर को हुआ था. अब प्रदेश की बधरा सीट पर हुए चुनाव का फैसला 24 अक्टूबर को आ गया है, इस सीट पर  जेजेपी की नैना चौटाला ने 13704 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इस  सीट पर नैना चौटाला ने 52938 वोट हासिल की, वहीं कांग्रेस के रणबीर सिंह ने 38898 वोट हासिल किए. इसके बाद तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार सुखविंदर शेरॉन को 32685 वोट मिले.

हरियाणा की बधरा सीट कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टियों के लिए अहम थी. बीजेपी ने बधरा सीट पर सुखविंदर शेरॉन को तो कांग्रेस ने रणबीर महेंद्र को उतारा था. वहीं इस सीट पर जननायक जनता पार्टी की नैना चौटाला को पहले से ही काफी अहम माना जा रहा था. नैना चौटाला ने जनता का विश्वास जीता और बीजेपी -कांग्रेस को शिकस्त दी. 

बधरा विधानसभा 2014 चुनाव नतीजे

बधरा सीट से 2014 में बीजेपी के सुखविंदर ने जीत दर्ज की थी. उनकी शानदार जीत के चलते भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर सुखविंदर को उम्मीदवार बनाया है. सुखविंदर ने 2014 में 29 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. इस बार बधरा सीट पर नैना चौटाला अहम प्रत्याक्षी मानी जा रही हैं. इससे पहले 2014 में सिरसा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली डबवाली विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल से विधायक रही हैं. इस बार चौटाला परिवार से ताल्लुक रखने वाली नैना ने जमकर इस सीट के प्रचार प्रसार किया था.

ये पहला मौका है जब जाट प्रभुत्व वाली जेजेपी ने विधानसभा चुनावों में हिस्सा लिया है. हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर, बीएसपी ने 87 और आईएनएलडी ने 81 सीटों पर, भाकपा और माकपा 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की तरफ से मनोहरलाल खट्टर एक बार फिर सीएम चेहरा के रूप में थे. अभी बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी ने मुख्यमंत्री चेहरे पर फैसला नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें Read Also

Maharashtra Bhokar Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के भोकर विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के बापूसाहेब गोरठेकर और कांग्रेस के अशोक चव्हाण के बीच कड़ा मुकाबला

Maharashtra Karjad Jamkhed Constituency Assembly Election Results 2014-2019: महाराष्ट्र के कर्जत जामखेड विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के राम शंकर शिंदे और एनसीपी के रोहित पवार में मुकाबला

Tags

Advertisement