Haryana Assembly Elections Results 2019: हरियाणा विधानसभा 2019 के नतीजों के रूझान में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी बहुमत से दूर हैं. वहीं दुष्यंत चौटाला की जेजेपी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. राज्य में त्रिंशुक विधानसभा के हालात नजर आ रहे हैं और ऐसे में भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाने की कयावाद में दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया है.
गुरुग्राम. हरियाणा विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बाद आए नतीजों के रूझान सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की नींद उड़ा देने के लिए काफी है. यहां सीएम मनोहर लाल खट्टर का 90 से 75 सीट जीतने का दावा फुस्स होता नजर आया है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस ने प्रदर्शन तो अच्छा किया है लेकिन वह भी बहुमत से दूर है. हालांकि, हाल ही में बनी नई पार्टी दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने अच्छे प्रदर्शन से जरूर सभी को चौंकाया. दुष्यंत चौटाला ही अब हरियाणा में आगे बनने वाली सरकार में किंगमेकर कहे जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने उनकी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए संपर्क भी शुरू कर दिया है.
सूत्रों की मानें तो मनोहर लाल खट्टर की भाजपा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस किसी भी हाल में सरकार बनाने चाहती हैं जिसके लिए दोनों दलों की ओर से दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया है. हालांकि, अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन सूत्रों की मानें तो सरकार बनाने की कयावाद में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री पद बनाकर सत्ता में आने की जगह तलाश रही हैं.
दूसरी ओर दुष्यंत चौटाला ने ऐसी हालत में सीएम पद पर कब्जा करने के संकेत दिए हैं. यानी अगर जेजेपी किसी भी दूसरी पार्टी के साथ सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला होंगे.