Haryana Ambala Cantonment Constituency Assembly Election Results 2014-2019: Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Anil Vij, Congress Venu Singla Aggarwal- हरियाणा में 14वीं विधानसभा गठन के लिए आज 21 अक्टूबर वोट डाले जा रहे हैं. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. इसी दिन पता चलेगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी. हरिणाया की अंबाला कैंटोनमेंट सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. इस सीट पर मौजूदा बीजेपी सरकार में मंत्री रहे अनिल और कांग्रेस की वेणु सिंगला अग्रवाल के बीच सीथा मुकाबला है. अनिल विज ने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पत्याशी चौथरी निर्मल सिंह को शिकस्त दी थी.
नई दिल्ली. हरियाणा में 14वीं विधानसभा के गठन के लिए आज 21 अक्टूबर को वोटिंग हो रही है. राज्य में 90 विधानसभा सीटे हैं. भारतीय जनता पार्टी राज्य में दूसरी बार सरकार बनाने की पुरजोर कोशिश में हैं. सूबे की अंबाला कैंटोनमेंट हाई प्रोफाइल सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अनिल विज और कांग्रेस प्रत्याशी वेणु सिंगला अग्रवाल के बीच सीधी टक्कर है. 21 अक्टूबर में हरियाणा में डाले जा रहे वोटों की काउंटिंग 24 अक्टूबर को होगी जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस सीट पर बीजेपी के अनिल विज, कांग्रेस की वेणु सिंगला अग्रवाल, भारतीय जन सम्मान पार्टी की लखवीर सिंह, और बहुजन समाज पार्टी के राजेश कुमार चुनावी मैदान में हैं.
हरियाणा 2014 अंबाला कैंटोनमेंट विधानसभा चुनाव में किसको मिली कितनी सीट- Haryana Ambala Cantonment Constituency Assembly Election result winner in 2014 elections
साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट अनिल विज विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के चौधरी निर्मल सिंह को 15,462 वोटों से हराया था. अनिल विज को 66605 मत मिले जबकि चौधरी निर्मल सिंह को 51,143 वोट प्राप्त हुए. मौजूदा हरियाणा सरकार में मंत्री रहे अनिल विज एक बार फिर इस सीट से चुनावी समर में हैं.
Haryana Ambala Cantonment Constituency Assembly Election 2019 key Candidates, हरियाणा अंबाला कैंटोनमेंट विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में
साल 2014 को विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 47 सीटें मिली थीं. लेकिन 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में मिशन 75 के तहत 75 सीटें जीतने का टारगेट बनाया है. हरियाणा में पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांगेस को साल 2014 के चुनाव में सिर्फ 15 सीटों से संतोष करना पड़ा. लेकिन इस बार इंडियन नेशनल लोक दल से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी चुनावी समीकरण बिगाड़ सकती है. हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को सीएम कैंडिडेट के तौर पर उतारा है. वहीं कांग्रेस की तरफ से सूबे में मुख्यमंत्री कैंडिडेट की घोषणा नहीं की गई है.
Also Read: