Harish Rawat: देहरादून. आगामी वर्ष उत्तराखंड में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में देखे जाने वाले हरीश रावत की कांग्रेस से नाराज़गी की खबरें सामने आ रही हैं. हरीश रावत ने किए ऐसे ट्वीट्स #चुनाव_रूपी_समुद्रहै न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए […]
देहरादून. आगामी वर्ष उत्तराखंड में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में देखे जाने वाले हरीश रावत की कांग्रेस से नाराज़गी की खबरें सामने आ रही हैं.
#चुनाव_रूपी_समुद्र
है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है,
1/2 pic.twitter.com/wc4LKVi1oc— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 22, 2021
आगामी वर्ष देश के पांच राज्यों में चुनाव आने वाले हैं, इस कड़ी में कांग्रेस ने इन सभी राज्यों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन, ऐसे में हरीश रावत की कांग्रेस आलाकमान से नाराज़गी की खबरें आ रही हैं. हरीश रावत ने कुछ ट्वीट्स किए हैं, जिनसे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि वो हाईकमान के फैसलों से नाराज़ हैं. रावत ने लिखा, “चुनाव रूपी नाव को तैराना है, लेकिन संगठन इस नाव को तैराने की बजाय या तो इसमें रोड़े डाल रहा है, या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जिस समुद्र में इस नाव को तैराना है, वहां हाईकमान ने मगरमच्छ छोड़े हैं, ये मगरमच्छ मेरे इस नाव की पतवार को रोक रहे हैं.”
हरीश रावत ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, “रास्ते में इन बाधाओं को देखते हुए कभी-कभी मन से आवाज़ आती है कि बस अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब आराम की ज़रूरत है. लेकिन, फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्”. उम्मीद है कि नया साल कोई नया रास्ता सुझाएगा.”
हरीश रावत के इन ट्वीट्स से तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि वे गांधी परिवार से नाराज़ हैं. अब रावत की नाराज़गी पर उत्तराखंड कांग्रेस की नैया कैसे पार लगती है ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा.