अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को बड़ा झटका लगा है. गुजरात हाई कोर्ट ने हार्दिक पटेल के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने 2015 में मेहसाणा में हुए दंगे में खुद को आरोप मुक्त करने के लिए गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. कोर्ट के इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हार्दिक पटेल के मजे लेना भी शुरू कर दिए हैं. लोग ट्विटर पर गुजरात हाई कोर्ट को इसके लिए धन्यवाद भी कर रहे हैं.
बीजेपी समर्थक ईशा दवे ने ट्वीट कर गुजरात हाई कोर्ट को हार्दिक पटेल की सजा बरकरार रखने पर धन्यवाद किया है.
इन्होंने लिखा है कि दिल गार्डन-गार्डन हो गया
इन्होंने हार्दिक पटेल को चुनाव न लड़ने पर बधाई दी है
एक ट्विटर यूजर ने तो हद ही पार कर दी.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि हाई कोर्ट ने हार्दिक का हार्पिक से सफाया कर दिया
इन्होंने लिखा है कि हाई कोर्ट ने तो हार्दिक पटेल की फिल्म रिलीज के पहले ही पिटवा दी.
आपको बता दें कि हार्दिक पटेल कुछ ही दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. चार साल पहले गुजरात में पाटीदार आंदोलन के दौरान वे सुर्खियों में आए थे और फिर एक एक्टिविस्ट से राजनेता बन गए. यह मामला गुजरात में चले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान का है. जिसमें पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के पूर्व नेता हार्दिक पटेल को दंगे भड़काने का आरोप लगा था. जिसके बाद निचली अदालत ने हार्दिक पटेल को दो साल की सजा सुनाई थी. अब हाई कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. हालांकि गुजरात में चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है, वे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सकते हैं.
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…
हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…
हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…
आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…
अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…