Hardik Patel won’t Contest Lok Sabha 2019 Elections: गुजरात हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के लोकसभा 2019 चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग गुजरात हाई कोर्ट को इस फैसले के लिए धन्यवाद दे रहे हैं और हार्दिक पटेल के मजे ले रहे हैं.
अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को बड़ा झटका लगा है. गुजरात हाई कोर्ट ने हार्दिक पटेल के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने 2015 में मेहसाणा में हुए दंगे में खुद को आरोप मुक्त करने के लिए गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. कोर्ट के इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हार्दिक पटेल के मजे लेना भी शुरू कर दिए हैं. लोग ट्विटर पर गुजरात हाई कोर्ट को इसके लिए धन्यवाद भी कर रहे हैं.
बीजेपी समर्थक ईशा दवे ने ट्वीट कर गुजरात हाई कोर्ट को हार्दिक पटेल की सजा बरकरार रखने पर धन्यवाद किया है.
Thank you Gujarat HC u r the best. More than loot n damage to public property this man is responsible for 14 innocent lives. He should not be acquitted.
— Isha dave (@ishadave9999) March 29, 2019
इन्होंने लिखा है कि दिल गार्डन-गार्डन हो गया
As #GulshanGrover once said "Dil garden garden ho gya" 😄😂😄😂#hardikpatel
— Biased (@Urflyingfather) March 29, 2019
इन्होंने हार्दिक पटेल को चुनाव न लड़ने पर बधाई दी है
हार्दिक पटेल के चुनाव ना लड़ने की हार्दिक बधाई !!
हाई कोर्ट से झटका 😂🤣😂#bjym #hardikpatel @BJP4India
— Dr. Abhishek Verma 🕊️ (@abv_02) March 29, 2019
एक ट्विटर यूजर ने तो हद ही पार कर दी.
https://twitter.com/IndianBhai6/status/1111579057777446912
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि हाई कोर्ट ने हार्दिक का हार्पिक से सफाया कर दिया
हार्दिक पटेल का "Harpic" से सफाया ही कर दिया हमारे High Court ने!!!
"— Kajal Shashi Sahani (@Kajal29902236) March 29, 2019
इन्होंने लिखा है कि हाई कोर्ट ने तो हार्दिक पटेल की फिल्म रिलीज के पहले ही पिटवा दी.
हायकोर्ट ने तो हार्दिक पटेल की फिल्म ही रिलीज के पहले पिटवा दी, अब अपने सीडी के व्यवसाय मे ध्यान दे।
— सुनिल तुगनायत (@suniltugnayat3) March 29, 2019
आपको बता दें कि हार्दिक पटेल कुछ ही दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. चार साल पहले गुजरात में पाटीदार आंदोलन के दौरान वे सुर्खियों में आए थे और फिर एक एक्टिविस्ट से राजनेता बन गए. यह मामला गुजरात में चले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान का है. जिसमें पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के पूर्व नेता हार्दिक पटेल को दंगे भड़काने का आरोप लगा था. जिसके बाद निचली अदालत ने हार्दिक पटेल को दो साल की सजा सुनाई थी. अब हाई कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. हालांकि गुजरात में चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है, वे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सकते हैं.