चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम जल्द घोषित होने वाले हैं. अभी तक के रूझानों में बीजेपी 32 सीट जीतकर आगे है. वहीं कांग्रेस 27 सीट जीतकर बीजेपी को टक्कर दे रही है. इनके अलावा एक साल पहले बनी जननायक जनता पार्टी, जेजेपी ने भी 10 सीट हासिल की हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों ने दिग्गज पार्टियों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देते हुए 7 सीट पर जीत हासिल की है. हरियाणा लोकहीत पार्टी ने एक सीटी जीती और आईएनएलडी ने भी एक सीट जीती. इन सभी आंकड़ों को देखकर पता चल रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है. हालांकि 90 सीटों की विधानसभा में दोनों ही पार्टियां बहुमत से दूर हैं.
निर्दलीय उम्मीदवारों और छोटी पार्टियों ने भी पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी आगे है और उन्हें समर्थन मिलने की भी संभावना है. हालांकि सोशल मीडिया पर बीजेपी की जीत के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत का जश्न भी मनाया जा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर लोगों ने निर्दलीय उम्मीदवारों को धनतेरस की बधाई दी है. निर्दलीय उम्मीदवरों के इतने मजबूती से जितने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा, हैप्पी धनतरेस, असली दिवाली तो आपकी हुई है.
सोशल मीडिया पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत की बधाई के ट्वीट्स की जैसे बाढ़ सी आ गई है. दरअसल सोमबीर जैसे निर्दलीय उम्मीदवारों ने बबीता फोगाट जैसी स्टार उम्मीदवार को भी हरा दिया है. इसी से खुश होकर सोशल मीडिया ने उन्हें बधाई दी है. बीजेपी के जश्न में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी जश्न मनाया जा रहा है. अब देखना ये है कि इनमें से कितने निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी को समर्थन देते हैं कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन सके. हालांकि अभी इसपर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया है.
Also read, ये भी पढ़ें: BJP MLA Saying Any EVM Button Vote BJP Looses: ईवीएम का कोई भी बटन दबाओ वोट बीजेपी को जाएगा बोलने वाले भाजपा उम्मीदवार बक्शीश सिंह तीसरे नंबर पर
यहां देखें लोगों के ट्वीट्स
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…