UP Election 2022: लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार अपने पांचवे चरण में प्रवेश कर चुका है, पिछले कई दशकों से देश और प्रदेश कि राजनीती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अयोध्या नगरी इस बार भी चुनाव के केंद्र बनी हुयी है. इसी वजह से बीजेपी अयोध्या को अपने राजनीतिक एजेंडे में सबसे […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार अपने पांचवे चरण में प्रवेश कर चुका है, पिछले कई दशकों से देश और प्रदेश कि राजनीती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अयोध्या नगरी इस बार भी चुनाव के केंद्र बनी हुयी है. इसी वजह से बीजेपी अयोध्या को अपने राजनीतिक एजेंडे में सबसे ऊपर रख रही है. इसी सिलसिले में चुनावी प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राम लला के दर्शन किये. मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे पर मीडिया से बात करते हुए हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के अंदर अगर हिंदुत्व का एक बूंद भी खून है तो वो हनुमान गढ़ी के दर्शन करके दिखाए।
समाजवादी पार्टी की पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए राजू दास ने कहा कि जिन्होंने निहत्थे राम भक्तो पर गोली चलवाई और अयोध्या की सड़को को खून से लाल किया उन्होंने एक बार भी इसके लिए माफ़ी नहीं मांगी. महंत दास ने कहा कि अखिलेश यादव पहले कहते थे कि मामला विवादित है लेकिन अब कोई विवाद नहीं है, अब अखिलेश यादव राम लला या हनुमान गढ़ी के दर्शन करके दिखाए. उन्होंने आगे कहा कि सपा प्रमुख मुस्लिम वोट के खोने के डर से अयोध्या के मंदिरो में आने से डर रहे है।