महाराष्ट्र।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लाउडस्पीकर विवाद पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ी जाएगी तो क्या पाकिस्तान में पढ़ी जाएगी. फडणवीस ने की प्रेस कांफ्रेंस बता दें कि हनुमान चालीसा को लेकर विवाद के […]
महाराष्ट्र।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लाउडस्पीकर विवाद पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ी जाएगी तो क्या पाकिस्तान में पढ़ी जाएगी.
बता दें कि हनुमान चालीसा को लेकर विवाद के मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज हमने महाराष्ट्र के गृह मंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है क्योंकि पिछले 3-4 दिनों में जिस तरह से विपक्षी दल के लोगों को पुलिस का इस्तेमाल करके मारने की कोशिश की गई थी. उसके बाद बातचीत का कोई सवाल ही नही पैदा होता है.
फडणवीस ने कहा कि हमारा मानना है हिटलरवाद से संघर्ष होता है, संवाद नहीं. अगर यहां इस तरह का चलन जारी रहा तो हम भी इससे लड़ेंगे. गृह मंत्री की बैठक में जाकर हम क्या करेंगे क्योंकि उस बैठक में मुख्यमंत्री मौजूद नहीं रहेंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा नहीं बोली जाएगी, तो क्या यह पाकिस्तान में बोली जाएगी, वह हनुमान चालीसा से इतनी नफरत क्यों करते हैं? हम सब हनुमान चालीसा बोलेंगे अगर सरकार में हिम्मत है तो देशद्रोह का आरोप लगाकर दिखाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने भी हनुमान चालीसा का पाठ किया.
उन्होंने कहा कि सांसद नवनीत राणा को जेल में गंदा पानी पिलाया जा रहा है. जेल में उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. नवनीत को वॉशरूम नहीं जाने दिया जा रहा है.राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी गलत है. उद्धव सरकार अहंकार में है. हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं इसलिए हम चुप बैठे हैं.