नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम में देश के नाम संबोधन किया. इस संबोधन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 50 एपिसोड पूरे हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी आएगा और चला जाएगा, लेकिन यह देश अटल रहेगा, हमारी संस्कृति अमर रहेगी. 130 करोड़ देशवासियों की छोटी-छोटी यह कहानियाँ हमेशा जीवित रहेंगी. इस देश को नयी प्रेरणा में उत्साह से नयी ऊंचाइयों पर लेती जाती रहेंगी. कभी-कभी ‘मन की बात का मजाक भी उड़ता है लेकिन मेरे मन में हमेशा ही 130 करोड़ देशवासी बसे रहते हैं. उनका मन मेरा मन है. मन की बात सरकारी बात नहीं है, यह समाज की बात है. भारत का मूल-प्राण राजनीति नहीं है, भारत का मूल-प्राण राजशक्ति भी नहीं है. भारत का मूल-प्राण समाजनीति है और समाज-शक्ति है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से जुड़ी कई बातें भी साझा कीं. उन्होंने कहा कि लोग यह भी पूछते हैं कि मन की बात कार्यक्रम के लिए वे कितनी तैयारी करते हैं. एक वाकया सुनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रेडियो जन-जन से जुड़ा होता है और रेडियो की बहुत बड़ी ताकत होती है. पीएम ने कहा कि ये 1998 की बात है, मैं भारतीय जनता पार्टी के संगठन के कार्यकर्ता के रूप में हिमाचल में काम करता था. मई का महीना था और मैं शाम के समय ट्रैवल करता हुआ किसी और स्थान पर जा रहा था.
हिमाचल की पहाड़ियों में शाम को ठण्ड तो हो ही जाती है, तो रास्ते में एक ढाबे पर चाय के लिये रुका और जब मैं चाय के लिए ऑर्डर किया तो उसके पहले, वो बहुत छोटा सा ढाबा था, एक ही व्यक्ति खुद चाय बनाता था, बेचता था. ऊपर कपड़ा भी नहीं था ऐसे ही रोड के किनारे पर छोटा सा ठेला लगा के खड़ा था. तो उसने अपने पास एक शीशे का बर्तन था, उसमें से लड्डू निकाला, पहले बोला- साहब, चाय बाद में, लड्डू खाइए, मुँह मीठा कीजिये. मैं भी हैरान हो गया तो मैंने पूछा क्या बात है कोई घर में कोई शादी-वादी कोई प्रसंग-वसंग है क्या ! उसने कहा नहीं-नहीं भाईसाहब, आपको मालूम नहीं क्या ?
अरे बहुत बड़ी खुशी की बात है वो ऐसा उछल रहा था, ऐसा उमंग से भरा हुआ था, तो मैंने कहा क्या हुआ! आज भारत ने बम फोड़ दिया है. मैंने कहा भारत ने बम फोड़ दिया है! मैं कुछ समझा नहीं तो उसने कहा – देखिये साहब, रेडियो सुनिये. तो रेडियो पर उसी की चर्चा चल रही थी. मुझे बड़ा ही आश्चर्य हुआ कि इस जंगल के सुनसान इलाके में, बर्फीली पहाड़ियों के बीच, एक सामान्य इंसान जो चाय का ठेला लेकर के अपना काम कर रहा है और दिन-भर रेडियो सुनता रहता होगा और उस रेडियो की ख़बर का उसके मन पर इतना असर था, इतना प्रभाव था.
पीएम मोदी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि संविधान सभा के बारे में बात करते हुए बाबा साहेब का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को उनका महा- परिनिर्वाण दिवस है. मैं सभी देशवासियों की ओर से बाबा साहेब को नमन करता हूं जिन्होंने करोड़ों भारतीयों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया. इसके साथ ही उन्होंने मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के लिए मीडिया का भी धन्यवाद किया.
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…