गुना. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का नतीजा 11 दिसंबर को आ रहा है. हिंदीपट्टी राज्य मध्यप्रदेश की 230 सीटों के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. एमपी में पिछले 15 साल से भाजपा का कमल खिलता रहता है. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परीक्षा अन्य चुनावों के मुकाबले काफी कठिन बताई जा रही है. राज्य की 230 सीटों में से कई सीटें ऐसी हैं, जिसे हाई प्रोफाइल कहा जा रहा है. गुना विधानसभा सीट भी इसी फेहरिस्त में हैं. गुना विधानसभा सीट को राजसी कुर्सी की तरह माना जाता है. कहा जाता है कि यहां ग्वालियर महाराज के कृपा प्राप्त प्रत्याशी को जीत नसीब होती है.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में गुना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने गोपीलाल जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने चंद्र प्रकाश अहिरवार पर अपना दांव लगाया है. बहुजन समाज पार्टी ने यहां से सुरेश कुमार रोशन को खड़ा किया है. साल 2008 में गुना विधानसभा सीट अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित कर दी गई थी. जिसके बाद यहां से सामान्य वर्ग के प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतर रहे हैं.
पिछले विधानसभा (2013) में गुना से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पन्नालाल शाक्य ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. 191744 मतदाताओं वाले इस सीट पर पन्नालाल शाक्य को 81444 मत मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के नीरज निगम को 36333 मत हासिल हुआ था. तीसरे स्थान पर बीएसपी प्रत्याशी जेपी अहिरवार थे. अहिरवार को 5297 मत मिले थे. जबकि नोटा 1653 मतों के साथ चौथे स्थान पर था.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: गुना विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा – गोपीलाल जाटव
कांग्रेस- सुरे कुमार रोशन
बसपा- सुरेश कुमार रोशन
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2013: गुना विधानसभा सीट का रिजल्ट
पार्टी प्रत्याशी वोट
भाजपा पन्नालाल शाक्य 81444
कांग्रेस नीरज निगम 36333
बसपा जेपी अहिरवार 5297
नोटा 1653
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…