गुना. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का नतीजा 11 दिसंबर को आ रहा है. हिंदीपट्टी राज्य मध्यप्रदेश की 230 सीटों के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. एमपी में पिछले 15 साल से भाजपा का कमल खिलता रहता है. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परीक्षा अन्य चुनावों के मुकाबले काफी कठिन बताई जा रही है. राज्य की 230 सीटों में से कई सीटें ऐसी हैं, जिसे हाई प्रोफाइल कहा जा रहा है. गुना विधानसभा सीट भी इसी फेहरिस्त में हैं. गुना विधानसभा सीट को राजसी कुर्सी की तरह माना जाता है. कहा जाता है कि यहां ग्वालियर महाराज के कृपा प्राप्त प्रत्याशी को जीत नसीब होती है.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में गुना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने गोपीलाल जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने चंद्र प्रकाश अहिरवार पर अपना दांव लगाया है. बहुजन समाज पार्टी ने यहां से सुरेश कुमार रोशन को खड़ा किया है. साल 2008 में गुना विधानसभा सीट अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित कर दी गई थी. जिसके बाद यहां से सामान्य वर्ग के प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतर रहे हैं.
पिछले विधानसभा (2013) में गुना से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पन्नालाल शाक्य ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. 191744 मतदाताओं वाले इस सीट पर पन्नालाल शाक्य को 81444 मत मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के नीरज निगम को 36333 मत हासिल हुआ था. तीसरे स्थान पर बीएसपी प्रत्याशी जेपी अहिरवार थे. अहिरवार को 5297 मत मिले थे. जबकि नोटा 1653 मतों के साथ चौथे स्थान पर था.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: गुना विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा – गोपीलाल जाटव
कांग्रेस- सुरे कुमार रोशन
बसपा- सुरेश कुमार रोशन
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2013: गुना विधानसभा सीट का रिजल्ट
पार्टी प्रत्याशी वोट
भाजपा पन्नालाल शाक्य 81444
कांग्रेस नीरज निगम 36333
बसपा जेपी अहिरवार 5297
नोटा 1653
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…