Advertisement

इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद का ऐलान- जम्मू कश्मीर में बनाऊंगा अपनी पार्टी

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे जम्मू कश्मीर लौटेंगे और वहां अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे. आजाद ने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए बताया कि वो अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले […]

Advertisement
इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद का ऐलान- जम्मू कश्मीर में बनाऊंगा अपनी पार्टी
  • August 26, 2022 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे जम्मू कश्मीर लौटेंगे और वहां अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे. आजाद ने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए बताया कि वो अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले हैं. उन्होंने कहा, मेरे विरोधी पिछले 3 साल से कह रहे हैं कि मैं भाजपा में जा रहा हूँ, उन्होंने तो मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूँ.

जम्मू-कश्मीर जाएंगे आजाद

गुलाम नबी आज़ाद ने मीडिया ऐसे बात करते हुए कहा कि वो नई पार्टी बनाएंगे. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति से जम्मू कश्मीर की राजनीति में लौटने के भी संकेत दिए हैं, आजाद ने कहा, मैं जम्मू भी जाऊंगा, कश्मीर भी जाऊंगा. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में वो अपनी खुद की पार्टी बनेंगे और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की सोचेंगे.

भाजपा में शामिल होने पर क्या बोले आजाद

भाजपा में शामिल होने की खबरों पर गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि मेरे विरोधी यह बात तीन साल से कह रहे हैं कि मैं भाजपा में जाने वाला हूँ, उन्होंने तो मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी भाजपा नेता ने फोन किया, तो इसपर आजाद ने कहा कि भाजपा के नेता मुझे क्यों फोन करेंगे, हम भाजपा में थोड़ी हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनके सभी पार्टियों के साथ अच्छे रिश्ते हैं, उन्होंने किसी को कभी अपशब्द नहीं कहे हैं. वो सभी दलों का सम्मान करते हैं इसलिए सभी दलों का उनके प्रति सम्मान का भाव है.

 

Advertisement