नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में यह जानकारी दी। पटेल ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में हार्दिक पटेल का कांग्रेस से जाना […]
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में यह जानकारी दी। पटेल ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में हार्दिक पटेल का कांग्रेस से जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं इसका फायदा बीजेपी को चुनाव में मिल सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं हार्दिक पटेल के बारे में सबकुछ दस पॉइंट्स में…
हार्दिक का जन्म 20 जुलाई 1993 को अहमदाबाद के वीरमगाम में हुआ था। 28 साल के हार्दिक पाटीदार समुदाय के बड़े नेता हैं। उन्होंने पाटीदार समुदाय को ओबीसी में शामिल करने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया था।
2. हार्दिक ने कहां पढ़ाई की?
हार्दिक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिव्य ज्योति स्कूल, वीरमगाम से की। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की उनके व्यवसाय में मदद करना शुरू कर दिया। हार्दिक अपने सबमर्सिबल पंप को भूमिगत पानी के कुएं में ठीक करने के व्यवसाय में अपने पिता की सहायता करता था।
3.स्नातक कहाँ से किया?
2010 में, हार्दिक ने सहजानंद कॉलेज, अहमदाबाद से बीकॉम पूरा किया। कॉलेज के दौरान ही हार्दिक ने छात्र संघ के महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ा और निर्विरोध चुने गए।
4. हार्दिक के माता-पिता कौन हैं?
हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल एक बिजनेसमैन थे। हार्दिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता हमेशा से बीजेपी के समर्थक रहे हैं।उनके पिता ने गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के चुनाव प्रचार में भी काफी काम किया। हार्दिक की मां का नाम उषा पटेल है।
5. हार्दिक की शादी किसके साथ हुई है?
युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने 27 जनवरी 2019 को अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारिख से शादी की। दोनों की अच्छी बॉन्डिंग थी। किंजल पारिख ने एलएलबी की पढ़ाई की है। उन्होंने बीए और एमए करने के बाद ह्यूमन रिसोर्स का कोर्स भी किया है। किंजल के परिवार में माता-पिता, एक बहन और एक भाई है।
6. आंदोलन कब शुरू हुआ?
जुलाई 2015 में जब हार्दिक पटेल की बहन मोनिका को गुजरात सरकार ने स्कॉलरशिप नहीं दी और कम नंबर मिलने पर भी उसके एक दोस्त को चुना तो हार्दिक पटेल ने इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी। हार्दिक ने 9 सितंबर 2015 को पटेल नवनिर्माण सेना का गठन किया। इसका मकसद कुर्मी, पाटीदार और गुर्जर समुदाय को ओबीसी में शामिल कर उन्हें सरकारी नौकरी दिलाना था। इसी मूवमेंट के दौरान सबसे पहले हार्दिक सुर्खियों में आए।
7. कांग्रेस में कब शामिल हुए और कब चले गए?
हार्दिक 12 मार्च 2019 को कांग्रेस में शामिल हुए। 16 महीने में वे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी बने। उन्होंने इसी साल 18 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
8. कांग्रेस को कितना नुकसान होगा?
हार्दिक गुजरात के पाटीदार समुदाय में काफी लोकप्रिय हैं। वह युवा हैं और गुजराती नेता होने के नाते आम लोगों के बीच उनकी अच्छी पैठ है। अब उनके पार्टी छोड़ने का कांग्रेस पर काफी असर पड़ेगा। गुजरात में कांग्रेस लंबे समय से सत्ता से बाहर है। वहीं, कांग्रेस के विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी ने राज्य में तैयारी कर ली है।
9. हार्दिक पर किस तरह के आरोप हैं?
हार्दिक पर कई आरोप लगे हैं, पाटीदार आंदोलन के दौरान उन पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का भी आरोप लगाया गया था। इस मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वह कुछ समय के लिए जेल भी गए। इसके अलावा उनका एक सीडी स्कैंडल भी काफी चर्चित है। इसमें वह कथित तौर पर एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे। बाद में हार्दिक ने ये भी साफ किया था कि मैं यंग हूं और ये मेरी पर्सनल लाइफ है।
10. हार्दिक ने कांग्रेस क्यों छोड़ी?
हार्दिक की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह यह है कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी। जानकारों का कहना है कि हार्दिक भले ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हों, लेकिन पार्टी में उनकी नहीं चलती थी। हार्दिक को लेकर पार्टी के भीतर पहले से ही असंतोष था। कई वरिष्ठ नेता उनकी वजह से उपेक्षित महसूस करते थे। ऐसे नेताओं ने हार्दिक का साथ नहीं दिया। हार्दिक खुद लगातार यही बात कह रहे थे।
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा