गुजरात विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कल लेंगे शपथ

जामनगर. गुजरात में भाजपा ने ऐतिहासिल जीत हासिल कर सरकार बना ली है. भूपेंद्र पटेल एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं. सोमवार 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. भूपेंद्र पटेल के साथ 16 और मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है, ऐसे में […]

Advertisement
गुजरात विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कल लेंगे शपथ

Aanchal Pandey

  • December 18, 2022 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जामनगर. गुजरात में भाजपा ने ऐतिहासिल जीत हासिल कर सरकार बना ली है. भूपेंद्र पटेल एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं. सोमवार 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. भूपेंद्र पटेल के साथ 16 और मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है, ऐसे में अब कल नवनिर्वाचित विधायक भी कल शपथ लेने वाले हैं. कल विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे.

भूपेंद्र पटेल और मंत्रियों के शपथ के बाद विभागों का बंटवारा भी हो गया था, आइए आपको बताते हैं किसे कौन सा विभाग मिला है:

किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला

भूपेंद्र पटेल- जीएडी, गृह एवं पुलिस आवास, आपदा प्रबंधन, यूडी, खान एवं खनिज, राजस्व, तीर्थाटन विकास दिया गया.
कनुभाई देसाई- वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग दिया गया.
ऋषिकेश पटेल- स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, विधि, न्यायपालिका, वैधानिक एवं संसदीय कार्य विभाग दिया गया.
राघवजी पटेल – कृषि, पशुपालन, पशुपालन, मत्स्य पालन, ग्राम आवास एवं ग्राम विकास विभाग दिया गया.
बलवंतसिंह राजपूत- एसएमई, कपड़ा, नागरिक उड्डयन, श्रम और रोजगार विभाग दिया गया.
कुंवरजी बावरिया- पानी, भोजन और आपूर्ति विभाग दिया गया.
मुलु बेरा- पर्यटन, संस्कृति, वन और पर्यावरण विभाग दिया गया.
कुबेर डिंडोर- आदिवासी मामले, शिक्षा विभाग दिया गया.
भानुबेन बाबरिया- सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया.

पार्टी का प्लान 2024

दरअसल पिछले साल 12 सितंबर 2021 को कोरोना में लापरवाही और सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए विजय रुपाणी और उनकी सरकार के सभी मंत्रियों से इस्तीफे ले लिए गए थे और नए लोगों को कमान सौंपी गई थी. रूपानी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था और नई सरकार में सभी पुराने मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मंत्रिपद दिया गया था, जिसमें जीतू वघानी, किरीट सिंह राणा और पूर्णेश मोदी जैसे नेता मंत्री बनाए गए थे. लेकिन चुनाव के बाद बनी नई सरकार में इन नेताओं से भी मंत्रिपद ले लिया गया है. इनके साथ ही जीत हासिल करने के बाद भी बीनू मोरडिया, नरेश पटेल, शंकर चौधरी, रमन बोरा, अल्पेश ठाकुर, जयेश राडिया और हार्दिक पटेल जैसे नेताओं को भी मंत्री पद नहीं दिया गया है.

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Tags

Advertisement