गुजरात: गृहमंत्री अमित शाह के सबक सिखाने वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, कही ये बात

गुजरात: गांधीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए 2002 में हुए गुजरात दंगों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि दंगाइयो को 2002 में ऐसा सबक सिखाया था कि वो दोबारा सिर नहीं उठा सके। शाह के इस बयान पर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के […]

Advertisement
गुजरात: गृहमंत्री अमित शाह के सबक सिखाने वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, कही ये बात

Vaibhav Mishra

  • November 27, 2022 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुजरात:

गांधीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए 2002 में हुए गुजरात दंगों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि दंगाइयो को 2002 में ऐसा सबक सिखाया था कि वो दोबारा सिर नहीं उठा सके। शाह के इस बयान पर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

कौन सा सबक हम याद करेंगे?

असदुद्दीन ओवैसी ने अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि बिलकिस बानो के बलात्कारियों को रिहा किया गया, अहसान जाफरी का मारा गया, गृह मंत्री जी हम आपका कौन सा सबक याद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि याद रखना सत्ता सब से छिन जाती है। आप सत्ता के नशे में हैं।

आज तक सिर नहीं उठा सके हैं

बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को झालोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने सांप्रदायिक दंगे करने वालों को 2002 में ऐसा सबक सिखाया कि ये आज तक अपना सिर नहीं उठा पाए हैं। शाह ने कहा कि अब गुजरात में अखंड शांति है।

दंगा भड़ाकाना कांग्रेस की आदत

अमित शाह ने आगे कहा कि जब गुजरात में कांग्रेस की सरकार थी, तब सांप्रदायिक दंगे चरम पर थे। कांग्रेस ने दंगे भड़काने की आदत बना ली थी। जिसकी वजह से साल 2002 में दंगे हुए, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उन्हें ऐसा सबक सिखाया कि वे अपना सिर नहीं उठा सके। कई दंगाई तो गुजरात छोड़कर भाग गए। बीजेपी सरकार ने इनके ऊपर सख्त कार्रवाई करके राज्य में स्थाई शांति बहाल की है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement