भोपाल. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल होंगी. आनंदीबेन पटेल को ओम प्रकाश कोहली की जगह पर मध्य प्रदेश की राज्यपाल बनेंगी. बताया जा रहा है कि आनंदीबेन पटेल की हामी भरने के बाद ही उनके राज्यपाल बनाने की घोषणा की गई है. आनंदीबेन पटेल ने हाल में हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन लड़ने से इंकार कर दिया था. गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार के बाद से ही उन्हें कोई और पद दिए जाने की सुगबुगाहट थी. यह सुगबुगाहट अब नतीजे के रूप में बदल चुकी है और आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल बन गई हैं.
गुजरात में चार बार मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी के इस्तीफे के बाद आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री बनीं. गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मई 2014 को इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री बनीं. आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री बनने से पहले सड़क और भवन निर्माण, राजस्व, शहरी विकास और शहरी आवास, महिला एवं बाल कल्याण, आपदा प्रबंधन और राजस्व मंत्री के तौर पर काम कर चुकी थीं. आनंदीबेन पटेल टीचर थीं जो कि बाद में राजनीति में आ गईं.
आनंदीबेन पटेल ने अगस्त 2016 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा था. आनंदीबेन ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर 75 साल की उम्र की पार्टी की पॉलिसी की दुहाई देते हुए कहा था कि वो खुद अपनी जिम्मेदारी से हटना चाहती हैं. उस वक्त आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफे का कारण भले ही उम्रसीमा लिखा था लेकिन राजनीतिक गलियारों में कुछ और ही चर्चा थी. दरअसल पटेल आंदोलन और ऊना में दलितों की पिटाई कांड के बाद सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर था. दोनों घटनाओं की देशभर में चर्चा थी. माना जा रहा था कि इसी कारण उन्हें भरोसे में लेकर इस्तीफा दिलवाया गया है. आनंदीबेन पटेल का राजनीति का सफर काफी लंबा रहा है. वे 1987 में बीजेपी की गुजरात प्रदेश महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनी थीं. इसके बाद उनका राजनीतिक करियर लगातार बुलंदियों को छूता गया.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…