जूनागढ़. गुजरात में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं, अभी से ही यहाँ चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर पार्टी पूरी कोशिश कर रही है कि वो सत्ता में आ जाए. ऐसे में, आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है और मैदान में कूद गई है. इसी कड़ी में जूनागढ़ में आज 12:30 बजे अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया, इस रोड शो में पब्लिक का उत्साह देखने को मिला, पूरा रोड पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ऐसे में, लोगो की आशाभारी नजरे को देख केजरीवाल ने कहा मैं बेटा और पिता बनकर आपकी मदद करूँगा.
इस रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यहाँ सिर्फ लोगों की मदद करने के लिए आया हूँ, यहां मुझे कोई राजनीति नहीं करनी बस लोगों की मदद करनी है. मुझे पहले आतंकवादी कहा गया अब मुझे भ्रष्ट कहा जा रहा है, मुझे चाहे जो कह लो चाहो तो मेरी धरपकड़ कर ले मुझे कोई डर नहीं है. यहाँ सत्ता में होकर भाजपा ने 27 सालो में कुछ नही किया है, अब हम यहाँ अस्पताल बनाएँगे, स्कूल बनाएंगे, बिजली और दवाएं मुफ्त देंगे, साथ ही युवाओं को रोजगार देंगे. भाजपा के पास अब कोई मुद्दे नही है इसीलिए राजनीति कर रही है, लेकिन हम राजनीति नही करेंगे, इसलिए यहाँ जो मोदी जी के नारे लगाएगा हम उनके बच्चों को भी स्कूल में पढ़ाएंगे.
मंगलवार को जूनागढ़ में अरविन्द केजरीवाल की इस रैली में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, गौरतलब है, सौराष्ट्र में भाजपा पिछली बार 48 में से सिर्फ 19 सीट जीत पाई थी, ऐसे में पीएम मोदी और अरविन्द केजरीवाल का जूनागढ़ में प्रचार के लिए आना सौराष्ट्र को साधने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…