जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, फ़िलहाल, रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, भाजपा के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के […]
जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, फ़िलहाल, रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, भाजपा के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की बड़ी चुनौती है तो वहीं कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने की पूरी कोशिश कर रही है, अब अगर हम आम आदमी पार्टी की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव में एंट्री कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है.
गुजरात की बात करें तो यहाँ 27 साल से भाजपा का राज है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थी. ऐसे में, इस बार कांग्रेस के हौसले बुलंद है और पार्टी जीत का दावा कर रही है.
रुझानों की बात करें तो भावनगर जिले की पश्चिम सीट से भारतीय जनता पार्टी ने जीतू वाघाणी को मैदान में उतारा है बता दें जीतू गुजरात सरकार के मौजूदा शिक्षा मंत्री भी हैं ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 2012 और फिर 2017 में भी उन्होंने यहां से चुनाव जीता था, वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने यहां से किशोर सिंह गोहिल को मैदान में उतारा है, वहीं, आम आदमी पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता राजू सोलंकी को टिकट दिया है, बता दें राजू सोलंकी आप के नए पोस्टर ब्वॉय भी हैं. पिछली बार वघाणी 27,185 वोट से जीते थे, हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री के चलते मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना