सूरत. गुजरात विधानसभा को लेकर आम आदमी पार्टी इस समय ज़ोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि गुजरात चुनाव BJP के […]
सूरत. गुजरात विधानसभा को लेकर आम आदमी पार्टी इस समय ज़ोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि गुजरात चुनाव BJP के ‘विनाश मॉडल’ बनाम AAP के ‘विकास मॉडल’ के बीच है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस चुनाव में ‘परिवर्तन’ तय है.
गुजरात चुनाव के लिए @AAPGujarat ने उम्मीदवारों की 13th List जारी की।
गुजरात चुनाव BJP के 'विनाश मॉडल' v/s AAP के 'विकास मॉडल' के बीच है।
इस चुनाव में 'परिवर्तन' तय है। #GujaratElections2022 pic.twitter.com/SZloefKXqm
— AAP (@AamAadmiParty) November 9, 2022
आम आदमी पार्टी ने दाभोई विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की और डभोई विधानसभा चुनाव में अजीतभाई ठाकोर को टिकट दिया है, डभोई आम आदमी पार्टी के संगठन के 55 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक साथ विरोध में इस्तीफ़ा दे दिया. वहीं, असंतुष्ट पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले दो सालों से डभोई संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने पहले गारंटी दी थी कि विधानसभा उम्मीदवार को संगठन के भीतर से टिकट दिया जाएगा, लेकिन जब विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई, तो आम आदमी पार्टी ने डभोई विधानसभा सीट के लिए बाहर से आए उम्मदीवारों को टिकट दे दिया, इसलिए एक साथ 55 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया.
‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पांच दिनों से सौराष्ट्र के मैदान में प्रचार कर रहे हैं, ऐसे में 5 दिन में उन्होंने 11 रोड शो किए हैं, इन रोड शो के जरिए उन्होंने ना सिर्फ पार्टी काडर में जोश भरने का प्रयास किया है, बल्कि भाजपा और कांग्रेस की चुनौती बढ़ाने के लिए पूरा दम भी लगा दिया है, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल, अस्पताल, बेरोजगारी भत्ता जैसे लुभावने वादों के जरिए जनता को ‘परिवर्तन’ को मौका देने की अपील की है.
गुजरात चुनाव: PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले AAP नेता को केजरीवाल ने दिया टिकट