जामनगर. कुछ ही महीनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में हर पार्टी ज़ोरों-शोरों से चुनाव की तैयारी में लगी है. आम आदमी पार्टी ने तो गुजरात चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान समय-समय पर गुजरात का दौरा भी कर रहे हैं. इसी […]
जामनगर. कुछ ही महीनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में हर पार्टी ज़ोरों-शोरों से चुनाव की तैयारी में लगी है. आम आदमी पार्टी ने तो गुजरात चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान समय-समय पर गुजरात का दौरा भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में, आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी अबतक 41 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
ગુજરાત વિધાનસભા ચૂંટણી ૨૦૨૨ અંતર્ગત આમ આદમી પાર્ટી તરફથી ચોથી યાદીમાં સ્થાન મેળવનાર તમામ ઉમેદવારોને અભિનંદન સહ શુભકામનાઓ!
બસ હવે તો પરિવર્તન જોઈએ જ!#એક_મોકો_કેજરીવાલને pic.twitter.com/WGjQuXLWVv
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) October 6, 2022
आम आदमी पार्टी ने दिनेश बरिआ, निर्मलसिंह परमार, दौलत पटेल, कुलदीप वाघेला, भरतभाई पटेल, रामजीभाई, नटवर सिंह राठोड, तख्तसिंह सोलंकी, पंकज पटेल, पंकज तायड़े और शैलेशभाई कनुभाई भाबोर को चुनावी मैदान में उतारा है.
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद