Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात चुनाव 2017: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं ने की बगावत, स्थिति संभालने में लगे अमित शाह

गुजरात चुनाव 2017: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं ने की बगावत, स्थिति संभालने में लगे अमित शाह

अमित शाह रातभर डैमेज कंट्रोल में जुटे रहे. अमित शाह देर रात तक नाराज नेताओं को मनाने में जुटे रहे.

Advertisement
Amit Shah
  • November 18, 2017 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत हो गई है. शुक्रवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसके बाद टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज हो गए. नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद खफा पार्टी नेताओं को मनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को डैमेज कंट्रोल की स्थिति में आना पड़ा.

अमित शाह शुक्रवार देर रात तक गांधीनगर के गुजरात बीजेपी कार्यालय में मौजूद रहे. बता दें कि पहली सूची आने के बाद शुक्रबवार शाम तक ही पार्टी में इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया था. इनमें अंकलेश्वर विधानसभा सीट पर भाई ने ही अपने भाई के टिकट का विरोध किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिकट का ऐलान होने के बाद भरुच जिला पंचायत के सदस्य वल्लभ पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दिया. इस्तीफा देने वाले वल्लभ पटेल, ईश्वर पटेल के सगे भाई हैं. अंकलेश्वर सीट से वल्लभ पटेल ने भी टिकट की मांग की थी. वहीं वडोदरा में भी दिनेश पटेल को टिकट दिए जाने से बीजेपी में बगावत हो गई है. वहां से पादरी जिला पंचायत और तहसील पंचायत के नेता कमलेश पटेल ने इस्तीफा दिया है.

वडोदरा माहामंत्री चैतन्य सिंह झाला ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही हाल हीं में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए भोलाभाई गोहिल भी नाराज हैं. उन्होंने जसदण सीट से टिकट मांगा था लेकिन उन्हें मिला नहीं. बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 70 उम्मीदवारों की लिस्ट में 15 पाटीदारों को जगह दी गई है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने बागियों पर लगाया दाव, कांग्रेस से आए पांच नेताओं को टिकट

Tags

Advertisement