गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 रिजल्ट: पश्चिम राजकोट सीट से जीते CM विजय रुपाणी, 20 हजार से ज्यादा वोटों से हासिल की जीत

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम सीट से 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है. गुजरात सीएम ने कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु को हराया. विजय रुपाणी को 46159 मिले जबकि इंद्रनील के खाते में केवल 25359 वोट आए

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 रिजल्ट: पश्चिम राजकोट सीट से जीते CM विजय रुपाणी, 20 हजार से ज्यादा वोटों से हासिल की जीत

Aanchal Pandey

  • December 18, 2017 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद.  गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम सीट से 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है. गुजरात सीएम ने कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु को हराया. विजय रुपाणी को 46159 मिले जबकि इंद्रनील के खाते में केवल 25359 वोट आए. बता दें कि विजय रुपाणी गुजरात के बड़े नेता हैं और इस बार भी वह सीएम पद के उम्मीदवार है. एक समय विजय रुपाणी 6000 से ज्यादा वोटों से पिछड़ रहे थे लेकिन अंत में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की. गुजरात विधानसभा चुनाव पर तमाम एग्जिट पोल में राज्य में भाजपा को बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. तमाम एग्जिट पोल का औसत निकालने पर बीजेपी को 116 सीटें मिलने का अनुमान था. जबकि कांग्रेस के खाते में 65 सीटें मिलने का अनुमान था.

 बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण के लिए गुरुवार 14 दिसंबर को मतदान हुआ. वहीं 9 दिसंबर को पहले चरण की 89 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण के चुनाव में 66.75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में कुल 93 सीटों पर मतदान हुआ. 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीती थीं और नरेंद्र मोदी सीएम पद पर बने रहे थे. कांग्रेस के खाते में केवल 61 सीटें आई थीं. मोदी के पीएम बनने के बाद राज्य में पहले आनंदीबेन पटेल और उनके बाद मौजूदा सीएम विजय रुपाणी मुख्यमंत्री बनाए गए. पीएम मोदी और अमित शाह का गृह राज्य होने की वजह से बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपना सब कुछ झोंक दिया था. दूसरी ओर गुजरात में वापसी की आस में कांग्रेस भी पूरे जोश में दिखी

पीएम मोदी ने संसद में दिखाया विक्ट्री साइन, 4 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे, 5 बजे भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग

गुजरात और हिमाचल फतह करने के बाद बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह- अब कर्नाटक की बारी

Tags

Advertisement