गुजरात चुनाव रिजल्ट 2017: पटेलों के गढ़ में भी लहराया नरेंद्र मोदी और बीजेपी का परचम, 37 में 21 सीटें भाजपा जीती

कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हार्दिक पटेल के संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से आपसी समझ के साथ मैदान में उतरी लेकिन पटेलों के क्षेत्र में बीजेपी को ही बढ़त मिली और गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी का जादू कायम रहा

Advertisement
गुजरात चुनाव रिजल्ट 2017: पटेलों के गढ़ में भी लहराया नरेंद्र मोदी और बीजेपी का परचम, 37 में 21 सीटें भाजपा जीती

Aanchal Pandey

  • December 18, 2017 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा में कांग्रेस को पाटीदारों का समर्थन भी बचा नहीं पाया. हार्दिक पटेल की पार्टी पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन यह भी कांग्रेस को गुजरात में जिता नहीं पाया. पटेलों के गढ़ों में भी बीजेपी का जादू बरकरार रहा. पास पार्टी के सहयोग से लड़ रही कांग्रेस को पटेलों के क्षेत्र से जहां 16 सीट मिले हैं वहीं बीजेपी को 21 सीट मिले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने की हरसंभव कोशिश की लेकिन गुजरात की जनता पर राहुल गांधी का जादू नहीं चल पाया.

गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का मैजिक बरकरार रहा. बता दें राहुल गांधी की कांग्रेस व हार्दिक पटेल की पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने मिलकर गुजरात विधानसभा चुनाव तो लड़ा लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी कांग्रेस गुजरात में जीत नहीं पाई हालांकि गुजरात में कांग्रेस की सीटें पिछली बार की अपेक्षा बढ़ी हैं.

दो चरणों में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में सम्पन्न हुए थे. चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को हुई थी वहीं दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही ताबड़तोड़ रैलियां कर गुजरात के लोगों की दिल जीतने की कोशिश की लेकिन राहुल गांधी की रैलियां उन्हें जीता नहीं सकी. गुजरात में पीएम मोदी का जादू ही कायम रहा.

गुजरात में बीजेपी की जीत पर बोले सीएम विजय रूपाणी, जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया

इवीएम विवाद पर बोले अमित शाह- EVM भाजपा लाई है क्या?

 

Tags

Advertisement