अहमदाबाद. गुजरात चुनाव 2017 के लिए गुजरात में 186 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में दक्षिण और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र की 89 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग शुरू होने से पहले पीएम मोदी और कांग्रेस के होने वाले अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं गुजरात के लोगों से अपील करता हूं कि वो घरों से निकलकर रिकॉर्ड मतदान करें.
वहीं कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन. गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.’ वहीं पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलकर गुजरात के लिए रिकॉर्ड मतदान का हिस्सा बनें. मैं खासकर युवावर्ग से अपील करता हूं कि वो इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.’
सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट में अपनी पत्नी समेत वोट डाला. रुपाणी राजकोट-पश्चिम सीट से कांग्रेस के इंद्राणी राज्यगुरू के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. वोट डालने के बाद रुपाणी ने सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वघानी ने भावनगर-पश्चिम की सीट पर वोट डालने के बाद कहा कि हमें राज्य में 150 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.
गुजरात चुनाव 2017 Live: 89 सीटों पर मतदान जारी, सीएम रुपाणी ने डाला वोट
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…