Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सूरत में बीजेपी के ‘धन्यवाद पोस्टर’ से नितिन पटेल गायब, क्या डिप्टी सीएम को मनाने के मूड में नहीं भाजपा !

सूरत में बीजेपी के ‘धन्यवाद पोस्टर’ से नितिन पटेल गायब, क्या डिप्टी सीएम को मनाने के मूड में नहीं भाजपा !

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने अभी तक अपना पदभार नहीं संभाला है. शनिवार को उन्होंने कहा कि वे सिर्फ पार्टी में मान सम्मान चाहते हैं. हार्दिक पटेल ने भी उन्हें 10 विधायकों के साथ आकर कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
नितिन पटेल गुजरात सरकार
  • December 30, 2017 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सूरत. गुजरात में विजय रूपाणी के नेतृत्व में बनी नई सरकार में डिप्टी सीएम नितिन पटेल की नाराजगी से राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है. बीजेपी की छठी बार सरकार बनने पर राज्य के शहरों में धन्यवाद पोस्टर लगाए जा रहे हैं. लेकिन सूरत में लगे ताजा पोस्टर में नितिन पटेल गायब नजर आए. इन होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी हैं लेकिन डिप्टी सीएम नितिन पटेल नहीं हैं. ये पोस्टर रूपाणी सरकार में मंत्री कुमार कनानी की तरफ से लगवाए गए हैं. हाल ही में बनी सरकार में डिप्टी सीएम नितिन पटेल की नाराजगी के बीच लगे इन पोस्टर्स के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

बता दें कि गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की शपथ ग्रहण समारोह के महज तीन दिन बाद ही सीएम रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थी. बताया जा रहा था कि सरकार में मनमुताबिक पद न मिलने की वजह से नितिन पटेल नाराज थे. यही वजह है कि अभी तक उन्होंने पदभार भी नहीं संभाला है. पिछली सरकार में नितिन पटेल को वित्त और शहरी विकास जैसे मंत्रालय दिए गए थे जबकि नई सरकार में उन्हें कम महत्त्वपूर्ण माने जाने वाले सड़क और इमारत और स्वास्थ्य जैसे विभागों सौंपे गए हैं. नितिन पटेल मेहसाणा से विधायक हैं.

बीजेपी से नितिन पटेल की नाराजगी को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी में अगर उनका सम्मान नहीं हो रहा तो वह 10 विधायक लेकर कांग्रेस ज्वाइन कर लें. मैं उन्हें अच्छा पद दिलवा दूंगा. इन सब खबरों के बीच शनिवार को नितिन पटेल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री बन जाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है. वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि पार्टी में उनका मान सम्मान बना रहे. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बात पार्टी हाईकमान के सामने रख दी है अब वह ही इस पर फैसला लेंगे. इस बीच उन्होंने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने की अटकलों वाली खबरों का भी खंडन किया. लेकिन सूरत में लगे पोस्टर पार्टी में घमासान और गहराए जाने के संकेत दे रहे हैं.

डिप्टी CM नितिन पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सत्ता नहीं ये मान-सम्मान की लड़ाई, हाईकमान करेगा फैसला

हार्दिक का ‘नाराज’ डिप्टी सीएम नितिन पटेल को ऑफर, 10 बीजेपी विधायक कांग्रेस में लाओ, अच्छा पद पाओ

Tags

Advertisement