गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने गुजरात चुनाव के नतीजों के लिए गुजरात की जनता को धन्यवाद जताते हुए कहा कि गुजरात की जनता पीएम मोदी पर एक बार फिर भरोसा जताया है
अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि मैं इस जीत का श्रेय गुजरात की जनता को देता हूं साथ ही भरोसा दिलाता हूं कि अगले पांच सालों में बीजेपी उस दिशा में काम करेगी जो गुजरात की जनता चाहती है. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने एक बार फिर पीएम मोदी व बीजेपी पर भरोसा कर छठी बार जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में विकास को और आगे बढ़ाएंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया.
गुजरात की जीत पर रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद का सहारा लिया, जीत का श्रेय गुजरात की जनता व पीएम मोदी को जाता है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि जीत में उनका बड़ा योगदान. बता दें कि इससे पहले अमित शाह, राजनाथ सिंह व अन्य नेता भी गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत पर जनता का आभार वयक्त किया है. विजय रूपाणी ने कहा कि अमित शाह का व्यूह रचना में बड़ा योगदान है.
दो चरणों में खत्म हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 9 दिसंबर को हुआ था वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को हुई थी. जिसके मतगणना में के अनुसार गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने दोनों राज्यों में सत्ता जमाई है.
इवीएम विवाद पर बोले अमित शाह- EVM भाजपा लाई है क्या?