शराबबंदी वाली गुजरात में भाजपा नेता नशे में टुल्ल, देना पड़ा इस्तीफ़ा

जामनगर, गुजरात के एक भाजपा नेता का कथित रूप से नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाने के बाद भाजपा नेता को इस्तीफ़ा ही देना पड़ गया. लेकिन इस घटना के बाद से राज्य में ‘शराब बंदी’ की व्यवस्था […]

Advertisement
शराबबंदी वाली गुजरात में भाजपा नेता नशे में टुल्ल, देना पड़ा इस्तीफ़ा

Aanchal Pandey

  • July 24, 2022 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जामनगर, गुजरात के एक भाजपा नेता का कथित रूप से नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाने के बाद भाजपा नेता को इस्तीफ़ा ही देना पड़ गया. लेकिन इस घटना के बाद से राज्य में ‘शराब बंदी’ की व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल उठने लगे हैं.

विपक्ष ने उठाए सवाल

ये पूरा मामला जुड़ा है छोटा उदयपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष के वायरल हो रहे एक वीडियो से. इस वीडियो में भाजपा नेता रश्मिकांत वसावा साफ तौर पर नशे की हालत में मज़ार आ रहे हैं. उनकी हालत ऐसी है कि वो भाजपा के दो कार्यकर्ताओं का सहारा लेकर चल रहे हैं. रश्मिकांत यहां द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे, उसी दौरान ये वीडियो बनाया गया. द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं और गुजरात का ये इलाका आदिवासी बहुल इलाका है, इस कार्यक्रम में भाजपा मंत्री निमिषा सुथार भी मौजूद थीं.

गुजरात में शराब बंदी है, ऐसे में छोटा उदयपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष के नशे की हालत में धुत होने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने रश्मिकांत वसावा का एक वीडियो भी शेयर किया है और साथ ही लिखा है- गुजरात में दारुबंधी की हकीकत बयां करते हुई छोटा उदेयपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष, क्या यही है भाजपा सरकार की शराबबंदी? शराबबंदी तो असल में सिर्फ कागजों पर मौजूद है, क्योंकि यहां हर जगह दारू मिलती है.

रश्मिकांत वसावा ने दिया इस्तीफ़ा

रश्मिकांत वसावा का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा है, उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि उनसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने इस्तीफा देने के लिए कहा, इसलिए वे पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.

 

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप

Advertisement