जामनगर. गुजरात में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, चुनाव की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी तो चुनाव के मद्देनजर ज़ोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हैं, वहीं कांग्रेस भी प्रचार में पीछे नहीं है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सूरत और राजकोट में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा और साथ ही गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर भी सरकार पर कई सवाल उठाए. वहीं राजकोट में आम आदमी पार्टी से दोबारा कांग्रेस का दामन थामने वाले इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी छोड़ने पर राहुल गांधी से माफी मांगी है.
राजकोट में जनसभा के दौरान इंद्रनील राजगुरु ने राहुल गांधी से माफी मांगी, उनके इस तरह माफ़ी मांगने से हर कोई हैरान हो गया. दरअसल, इंद्रनील राजगुरु कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन अब वह दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इंद्रनील राजगुरु ने कहा कि मैं गलती से रास्ता भटक गया था इसीलिए मैं आम आदमी पार्टी में चला गया था. बता दें, इंद्रनील गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं.
राजगुरु ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कट्टर राष्ट्रवादी नहीं, बल्कि कट्टर राष्ट्र विरोधी हैं, उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि कैसे केजरीवाल भाजपा की बी-टीम के रूप में काम कर रहे हैं, मुझे ये बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है इसलिए मैं कांग्रेस में लौट आया. वहीं, जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफ हो जाता है, लेकिन जब युवा पूछते हैं कि हमारा कर्ज माफ़ क्यों नहीं होता, जब किसान कर्ज नहीं लौटा पाता तो उसे डिफॉल्टर कह दिया जाता है.
चाचा-भतीजा हुए एक? शिवपाल ने कहा- हम और अखिलेश मिलकर 2024 में 50 सीटें जीतेंगे
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…