Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: इंडिया टीवी, ABP और रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: इंडिया टीवी, ABP और रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया टीवी, ABP और रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी जीत मिलती दिखाई पड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपानी की एक अगुवाई में एक बार फिर से भाजपा जीत हासिल कर सकती है.

Advertisement
  • December 14, 2017 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दोनों चरणों के मतदान पूरे होने के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ रहे हैं. इंडिया टीवी- VMR (Votersmood Research) एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में भाजपा को 104 से 114 सीटें मिलने की संभावना है जबकि कांग्रेस को 65 से 75 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के हिस्से में लगभग 4 सीटें आ सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबित अमित शाह की अध्यक्षता वाली भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपानी की अगुवाई में जीत मिलती दिखाई पड़ रही है.

54 सीटों वाले सौराष्ट्र- कच्छ में देखें तो कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. यहां भाजपा के खाते में 46 फीसदी वोटों के साथ 25-31 सीटें, कांग्रेस  के हिस्से में 45 फीसदी वोटों के साथ 23- 29 , जबकि  अन्य  को 9 फीसदी वोटों के साथ 0-1  मिलने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण गुजरात की बात करें तो कुल 35 सीटों में से 50 फीसदी वोटों के साथ 24-30 सीटें भाजपा को मिल सकती हैं, कांग्रेस को 38 फीसदी वोटों के साथ 6-8, जबकि 12 फीसदी वोटों के साथ अन्य के हिस्से 0-2 सीटें  आने की संभावना है. वहीं मध्य गुजरात की कुल 40 सीटों में से 47 फीसदी वोटों के साथ 21-25 सीटों पर भाजपा की पकड़ हो सकती है,  40 फीसदी वोटों के साथ 14-18 सीटें कांग्रेस के खाते में आने की संभावना है जबकि अन्य को 13 फीसदी वोटों के साथ 0-2 सीटें मिल सकती हैं. 

इसके अलावा सी वोटर रिपब्लिक एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को गुजरात में 111 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 71 जबकि अन्य को 0 सीटें मिलती दिखाई पड़ी रही हैं. उसी तरह एबीपी- सीएसडीएस एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार गुजरात चुनाव में भाजपा को 117 सीट, कांग्रेस को 64 सीट, जबकि अन्य को 1 सीट मिलती दिखी पड़ रही है.  गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुए हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने गुजरात में 22 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए ऐड़ी- चोटी का जोर लगाया है. लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान अनुसार भाजपा को गुजरात में स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: एग्जिट पोल नतीजों में भाजपा को 110 और कांग्रेस को 65 सीटें, अमित शाह की रणनीति और नरेंद्र मोदी की लहर में बह गई राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की मेहनत

गुजरात चुनाव 2017 EXIT POLL: एग्जिट पोल नतीजों में बीजेपी को 10 % मुसलमानों और 46 % पाटीदारों का वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: शहर में भाजपा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस मार सकती है बाजी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: एग्जिट पोल नतीजों में यंग वोटरों ने Congress को दिए BJP से ज्यादा वोट

Tags

Advertisement