Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में शानदार जीत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. यूपी के बाद अब वह गुजरात की जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं

Advertisement
Yogi Adityanath
  • December 11, 2017 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः गुजरात चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के बड़े नेता व मंत्री वोटरों को लुभाने में लगे हैं. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दौरान योगी गुजरात के अरावली, बांसकांठा, पाटण, मेहसाणा और गांधीनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें यूपी में निकाय चुनाव के शानदार नतीजों के बाद योगी आदित्यनाथ अब गुजरात के नतीजों को बीजेपी के पक्ष में करने की कोशिश में लगे हैं. खबरों के अनुसार बीजेपी हिंदुत्व चेहरे को भुनाना चाहती है. यही वजह है कि निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी गुजरात में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं.

योगी की लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उनकी चुनावी सभाएं बढ़ा दी हैं. यही वजह है कि पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन छह और सात दिसंबर को योगी ने वहां धुंआधार प्रचार सभाएं की थीं. अंतिम चरण के चुनाव के लिए वह 11 और 12 दिसंबर को गुजरात में होंगे. गुजरात गौरव यात्रा से लेकर अब तक योगी छह बार गुजरात जा चुके हैं. यूपी में निकाय चुनाव के शानदार जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात में सभाओं को संबोधित करने में लगे हैं

गुजरात चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी व कांग्रेस ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अनगिनत रैलियां कर वोटरों को रिझाने में जुटे हैं. गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा. जबकि चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.

यह भी पढ़ें- 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालेंगे राहुल गांधी, आज होगा ऐलान

पीएम के बयान पर अहमद पटेल का पलटवार, बोले- चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे मोदी

 

 

Tags

Advertisement