अमरेलीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों (29 और 30 नवंबर) के लिए गुजरात मिशन पर है. बुधवार शाम राहुल गांधी ने अमरेली में अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा, ‘मोदी जी कहते हैं कि नोटबंदी काले धन के खिलाफ उनकी लड़ाई है और आप सबको लाइन में खड़ा कर दिया. आपने उस लाइन में मोदीजी के मित्र सूटबूटवाले उद्योगपतियों को देखा था क्या? काला धन मिला क्या? जबरदस्त एक्टर हैं भाई. एक्टर आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं, जिससे आंसू निकल सके. चुनाव से दो दिन पहले मोदीजी फिर रोएंगे लेकिन किसानों की बात नहीं करेंगे.’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि गांवों की जमीन ले ली लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला. राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने टाटा नैनो के लिए एक उद्योगपति को 33 हजार करोड़ रुपये दे दिए. राहुल ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘पर नैनो गुजरात में दिखती है क्या?’ राहुल ने आगे कहा कि मोदी ने 22 साल में गुजरात के गांवों को उद्योगपतियों के हाथों में बेचने का काम किया है. रैली में राहुल ने 10 गांव भी गिनाए, जहां के किसानों की जमीनें ली गईं पर 60 फीसदी जमीन का अभी तक इस्तेमाल ही नहीं हुआ है.
राहुल ने बताया कि चीन की सरकार 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देती है. राहुल ने पीएम से पूछा कि प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोलते कि मेक इन इंडिया से कितने लोगों को रोजगार मिला. इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की. राहुल ने कहा कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा. राहुल बोले कि कांग्रेस सरकार किसानों, छोटे व्यापारियों के हिसाब से चलेगी. हम आपके मन की बात पूछेंगे और उस हिसाब से काम करेंगे. इस दौरान राहुल ने गुजरात में विकास के दावे को भी खारिज किया. बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी और 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
चुनाव प्रचार करने पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, शहीद की मां के पैर छूकर किया स्वागत
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…