Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: सूबे में BJP जादूगरों के भरोसे- राहुल गांधी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: सूबे में BJP जादूगरों के भरोसे- राहुल गांधी

भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जादूगरों का सहयोग लिए जाने की खबरों का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 22 वर्ष से जादू दिखा रहे हैं.

Advertisement
राहुल गांधी
  • November 26, 2017 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें विशेषज्ञ जादूगर की संज्ञा दे डाली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जादूगरों का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि पार्टी को इस बात का अहसास हो गया है कि उसके अपने ‘विशेषज्ञ जादूगार’ लोगों को लुभाने में अब सफल नहीं होंगे. भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जादूगरों का सहयोग लिए जाने की खबरों का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 22 वर्ष से राज्य में जादू दिखा रहे हैं.

दाहोद में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, अखबारों में यह खबर आई है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी कई जादूगरों को लेकर आ रही है. इस खबर को पढ़कर मैं दंग रह गया कि इतने जादूगरों की क्या जरूरत है, जब पार्टी में एक विशेषज्ञ जादूगर पिछले 22 साल से जादू दिखा रहा है.’ इस दौरान राहुल ने कहा कि मैं एक बार दिवाली मेले में गया था वहां पर एक जादूगर आया था. जब वह जादू दिखाने लगा तो लोगों ने उसकी ट्रिक को पकड़ लिया. जिसके बाद वह मंच छोड़कर भाग गया.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही नोटबंदी, जीएसटी जैसे जादू कर चुके हैं, अब चुनाव प्रचार में भी जादूगर उतार दिए. इस पर पूर्वमंत्री व भाजपा प्रवक्ता आईके जाडेजा ने कहा है कि राहुल लोककला का मजाक उडा रहे हैं लेकिन यही जादूगर कांग्रेस की नींदहराम कर देंगे. भाजपा ने 144 सीटों पर जादूगर भेजे हैं जो जादू से भाजपा का कमल खिलाऐंगे. बता दें कि गुजरात में दो चरणों (09 और 14 दिसंबर) में मतदान होगा. जबकि मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 18 दिसंबर को होगी.

हाफिज सईद की रिहाई को लेकर राहुल गांधी ने PM पर कसा तंज, नरेंद्रभाई, ट्रंप से गले मिलना काम नहीं आया और गले मिलने की जरूरत

Tags

Advertisement