नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने रविवार रात को 76 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. साथ ही 50 उम्मीदवारों को सोमवार को नामांकन दाखिल करने को कहा. सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने अपनी सभी वर्तमान विधायकों को टिकट दिए हैं. बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है. वहीं मतगणना 18 दिसंबर को होगी.
पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर और दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में साथ देने वाले सभी को टिकट दी है लेकिन धानेरा विधायक का टिकट काट दिया है. कांग्रेस ने उत्तर गुजरात में पाटीदारों को जमकर टिकट दिए हैं उधर भाजपा ने भी अपने पुराने धुरंधरों को ही मैदान में उतारा है. कांग्रेस की अधिकारिक तीसरी सूची में दर्जनों से अधिक पाटीदारों को टिकट दिया गया है. हार्दिक पटेल का केस लड़ने वाले वकील बी एम मांगुकिया अहमदाबाद की ठक्कोरबापा से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट से श्वेता ब्रह्मभटट को टिकट मिला है.
सूत्रों के अनुसार कालोल से विधायक बलदेवजी ठाकोर और सुरक्षित सीट से रमेश चावड़ा को रविवार की शाम को पार्टी ने चुनाव लड़ने की सहमति दे दी है. अगले महीने दो चरणों में होगा गुजरात विधानसभा चुनाव. चुनाव का पहला चरण 9 दिसंबर को होगा वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा व मतगणना 18 दिसंबर को होगी. बता दें आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरी है.
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: BJP की हरी झंडी मिलने के बाद चुनावी मैदान में उतर सकती हैं आनंदीबेन पटेल
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने लालू यादव को दिया झटका, Z+ सुरक्षा हटाई, लिस्ट में इन 7 VIP के भी नाम
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…