Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी , सूची में एक उम्मीदवार का ही नाम

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी , सूची में एक उम्मीदवार का ही नाम

गुजरात विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी सोमवार को जारी कर दी थी. पार्टी द्वारा जारी चौथी लिस्ट में नवसारी से पीयूषभाई देसाई को ही टिकट मिला है.

Advertisement
Gujarat Election
  • November 21, 2017 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का सूची जारी कर दी हालांकि पार्टी द्वारा जारी की गई चौथी लिस्ट में सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम शामिल है. चौथी सूची में केवल नवसारी से पियूषभाई देसाई को टिकट मिला है. बता दें कि सोनवार को बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी थी जिसमें 4 मंत्रियों समेत 15 विधायकों का टिकट कटा था. सावकुंडला से वी.वी. वघासिया से टिकट कटा है जबकि करंज से नानू ववानी का टिकट पार्टी ने काट दिया है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री व आनंदीबेन की समर्थक वसुबेन का भी जामनगर दक्षिण से टिकट काट दिया है. वहीं कतार्गम से नानू का टिकट कटा है. पार्टी ने टिकट काटने के साथ ही कुछ फेरबदल भी किए जिसमें सौरभ पटेल को उनकी पुरानी सीट पुरानी सीट बोटाद से ही टिकट मिला है. सवर कुंडला से मंत्री वी.वी . वघासिया को वोटाड वापस भेज दिया गया है वहीं स्पीकर रामलाल बोरा की सीट इडर से बदल कर दसदा कर दी है.

बता दें कांग्रेस भी उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. ज्ञात हो कि बीजेपी ने पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 89 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को होना है. बीजेपी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए 182 सीटों में से 135 सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं इस लिस्ट में कुछ जाने-माने नाम भी हैं जिसमें पूर्व गुजरात बीजेपी प्रमुख आर सी फाल्दू (जामनगर दक्षिण), पूर्व मंत्री गोविंद पटेल (राजकोट दक्षिण) और स्पीकर रमनलाल बोहरा (दसडा) के नाम शामिल हैं. बता दें कि बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करने के बाद काफी हंगामा हुआ था.

चुनाव का टिकट न मिलने से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था. अगले महीने गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव दो चरणों में होंगे पहले चरण के लिए वोटिंग 9 दिसंबर को होगी वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा वहीं मतदान का परिणाम 18 दिसंबर को आएगा.

यह भी पढ़ें-गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 13 नाम, 4 उम्मीदवारों को बदला, छोटूभाई की पार्टी से गठबंधन

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में शराब का खेल जोरों पर, खेड़ा में 67 लाख की अवैध शराब जब्त

 

Tags

Advertisement