GST Rate Cut: एक देश-एक कर के उद्देश्य से शुरू किए गए वस्तु एवं सेवा कर के काउंसिल की शनिवार को 31वीं बैठक हुई. वित्त मंत्री अरूण जेटली और राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस बैठक में फैसला लिया गया कि टीवी स्क्रीन, कम्प्यूटर, मुवी टिकट पर टैक्स का बोझ कम किया जाएगा.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 31वीं मीटिंग हुई. जिसमें सरकार ने 6 सामानों पर 28 फीसदी लगने वाला टैक्स घटाकर न्यूनतम टैक्स वाली कैटेगिरी में ला दिया. जबकि 33 सामानों पर लगने वाले 18 फीसदी टैक्स को घटाकर 5 और 3 फीसदी कर दिया है. इनमें से 23 सामान आम लोगों के इस्तेमाल में आने वाली है जिनमें टीवी (32 इंच तक), मूवी टिकट, कंप्यूटर और पॉवर बैंक शामिल है.
100 रूपये तक की मूवी टिकट जिसपर 18 फीसदी जीएसटी लगता था उसपर अब 12 फीसदी लगेगा. इसके अलावा 100 रूपये से ऊपर की टिकट जिसपर अबतक 28 फीसदी टैक्स लगता था उसे 18 फीसदी तक ला दिया गया है. इसके अलावा थर्ड पार्टी इंशोरेंस प्रीमियम को भी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है. कम्पयूटर, टेलीविजन स्क्रीन (32 इंच तक) जिसपर पहले 28 फीसदी जीएसटी लगता था, उसे 18 फीसदी की कैटेगिरी में डाल दिया गया है.
Finance Minister Arun Jaitley: Monitors and Television screens, Tyres, Power banks of Lithium-ion batteries have brought down from 28% to 18% slab. Accessories for carriages for specially abled persons have been brought down to 5%. pic.twitter.com/4rL1DF6NXl
— ANI (@ANI) December 22, 2018
इनके अलावा टायर, पॉवर बैंक को 28 फीसदी टैक्स स्लैब से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है. दिव्यांगों के उपयोग में आने वाली उत्पादों पर लगने वाले टैक्स में कमी की गई है. व्हील चेयर जिसपर अबतक 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था उसे 5 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में लाया गया है. सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़े अन्य फैसलों में तीर्थयात्रियों के हवाई किराये में भी कटौती करने का फैसला लिया गया है. तीर्थयात्रियों(हज) की स्पेशल फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास की टिकट पर 5 प्रतिशत जबकि बिजनेस क्लास पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. बता दें जीएसटी की बैठक में लिए गए फैसलों के आधार पर नई कीमत दर एक जनवरी से लागू होगी.
GST Council Meeting: टीवी, बाइक पार्ट्स, एसी समेत 33 चीजों के घटेंगे दाम, जानिए क्या क्या हुआ सस्ता?