नई दिल्ली. राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सरकार ने अपना पक्ष रखा है. सरकार की तरफ से आए बयान में कांग्रेस द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बयान में कहा गया है कि राफेल डील में पूरी पारदर्शिता बरती गई है. कांग्रेस बगैर तथ्यों के आरोप लगा रही है. खुद कांग्रेस ने दस साल में इस डील पर कुछ नहीं किया. वायुसेना को ताकतवर बनाने के लिए पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया.
सरकारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस की 126 राफेल की डील के मुकाबले हमने अच्छी डील की है. इमर्जेंसी में हमने 36 राफेल को फ्लाई अवे कंडीशन में गवर्मेंट टू गवर्मेंट एग्रीमेंट के जरिए खरीदा है. मंत्रालय ने कहा कि ट्रांसफ़र ऑफ़ टेक्नोलोजी में काफ़ी समय लगता है और 36 राफ़ेल के लिए टीओटी करना सही नही था. डील के लिए पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा गया है कि पीएम के साथ जो डेलिगेशन गया थी उसमें सिर्फ़ डिफ़ेंस के अधिकारी थे, कोई बिज़नेस मैन नही था.
इतना ही नहीं, डील साईन होने से पहले पाँच बार दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठकें हुई थीं. सीसीएस में वायुसेना के आधुनिकरण और ज़रूरत को लेकर चर्चा हुई थी. कांग्रेस का आरोप ग़लत है कि इस डील में रक्षा मंत्री और अधिकारियों को बाईपास किया गया है. संसद में राफेल डील पर कांग्रेस के हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जबदस्त प्रहार किया. वहीं, संसद भवन में आर्मी चीफ, एयर चीफ ने डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण से मुलाकात की.
बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों के लिए 2016 में समझौता हुआ था. ये विमान फ्लाई अवे यानि फौरी तौर पर उड़ान भरने के लिए तैयार होंगे. कांग्रेस इस डील पर सवाल उठा रही है. सरकारी बयान के मुताबिक, ‘भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की जरूरतों के लिए 2002 में जो पहल की गई थी, वह केंद्र में पिछली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पटरी से उतर गई.
राफेल डीलः पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- सौदे की कीमत न बताने का मतलब घोटाला है
पीएम मोदी पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- घंटे भर के भाषण में नहीं की राफेल अौर रोजगार की बात
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…
कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…
मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसा भड़क उठी थी. अभी…
एक शख्स ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए है. मामला तब शुरू हुआ जब…
बागेश्वर बाबा के द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता यात्रा का उत्तर प्रदेश में…