गोरखपुर. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज हमारे बीच नहीं हैं, ऐसे में सपा संरक्षक के निधन से मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई है और अब इस सीट पर उपचुनाव होना है. जब से उपचुनाव का ऐलान हुआ है, तब से यहां की फ़िज़ा में सियासत घुल गया है, ऐसे में भाजपा और सपा […]
गोरखपुर. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज हमारे बीच नहीं हैं, ऐसे में सपा संरक्षक के निधन से मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई है और अब इस सीट पर उपचुनाव होना है. जब से उपचुनाव का ऐलान हुआ है, तब से यहां की फ़िज़ा में सियासत घुल गया है, ऐसे में भाजपा और सपा प्रत्याशियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि चाहे मैनपुरी का उपचुनाव हो या फिर रामपुर का, दोनों ही सीटों पर उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव की ख़ास भूमिका रहने वाली है. इसी कड़ी में, शिवपाल यादव मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने बिना अखिलेश का नाम लिए कहा कि वो तो चापलूसों से घिरे हुए हैं.
मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे शिवपाल यादव ने एक होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में इशारों-इशारों में ही कहा कि अखिलेश यादव तो चापलूसों से घिरे हुए हैं, उन्होंने कहा कि मेरे साथ समाजवादी लोग हैं. हमारी ही असली समाजवादी पार्टी है क्योंकि इस पार्टी में कोई भी लालची नहीं है. इसके साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि 5 दिसंबर को होने वाले मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव देश ही नहीं बल्कि प्रदेश की किस्मत का फैसला भी होगा.
कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा की ओर से तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा जा सकता है, हालांकि सपा की तरफ से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाने और उसे समर्थन देने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, उन्होंने कहा कि पहले सपा की तरफ नाम तय हो जाने दो. इसी के साथ खुद के चुनाव मैदान में उतारने पर कहा कि अभी समाजवादी पार्टी की तरफ से फैसला आने दीजिए. वहीं, जब उनसे भाजपा की ओर से अपर्णा यादव को प्रत्याशी बनाने की बात पूछी गई तो उन्होंने इस पर कुछ भी नहीं कहा.
20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी