गोरखपुर उपचुनावः BJP प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला बोले- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों की जब्त होगी जमानत

गोरखपुर संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला ने कहा, 'मैं योगी जी का उत्तराधिकारी नहीं हूं, मैं सिर्फ योगी की विकास वाटिका का माली हूं.' बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला के पक्ष में मतदान के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार कर रहे हैं. शुक्ला ने जीत के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने वाली है. गौरतलब है कि 11 मार्च को होने वाले इस उपचुनाव के नतीजे 14 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
गोरखपुर उपचुनावः BJP प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला बोले- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों की जब्त होगी जमानत

Aanchal Pandey

  • March 1, 2018 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश की गोरखपुर संसदीय सीट पर आगामी 11 मार्च को उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सियासी दलों के बीच गहमागहमी तेज हो गई है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं. बीजेपी ने उपेंद्र शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है. टाइम्स ग्रुप की खबर के मुताबिक, गोरखपुर की जनता उपेंद्र शुक्ला को सीएम योगी के वारिस के तौर पर देख रही है लेकिन शुक्ला इन खबरों का खंडन कर रहे हैं. शुक्ला ने इस बारे में कहा, ‘मैं योगी जी का उत्तराधिकारी नहीं हूं, मैं सिर्फ योगी की विकास वाटिका का माली हूं.’

बताते चलें कि गोरखपुर में तीन दशकों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि गोरखपुर मंदिर के किसी बाहरी व्यक्ति को बतौर सांसद टिकट दिया गया है. उपेंद्र शुक्ला की जीत के लिए योगी आदित्यनाथ खुद काफी मेहनत कर रहे हैं. एक चुनावी जनसभा के दौरान जब योगी ने क्षेत्र में विकास कार्यों का बखान करते हुए कहा कि उपेंद्र शुक्ला की जीत उनको मिले वोटों से कहीं ज्यादा अंतर से होनी चाहिए तो शुक्ला मंच पर ही रो पड़े. उपेंद्र शुक्ला ने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ के इस विकास के बगीचे (गोरखपुर) को माली बनकर सींचने का काम करेंगे.

उपेंद्र शुक्ला ने योगी सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कड़े कदम और किसानों की कर्जमाफी ही उनकी जीत का कारण बनेगी. शुक्ला ने दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की इस उपचुनाव में जमानत जब्त होने वाली है. बताते चलें कि उपेंद्र शुक्ला गोरखपुर जिले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी के प्रति ईमानदारी की वजह से ही बीजेपी ने शुक्ला को टिकट दिया है. 11 मार्च को होने वाले इस उपचुनाव के नतीजे 14 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

UP लोकसभा उप चुनाव: गोरखपुर से उपेन्द्र शुक्ला और फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल होंगे बीजेपी उम्मीदवार

Tags

Advertisement