नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत होते ही राजनीति का माहौल गर्म हो गया है. पार्टियां जीत हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगी है. पार्टियों ने इसके लिए गठबंधन का रास्ता भी अपनाया है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर फैसला नहीं हो पा रहा है. इसी के बीच दोनों पार्टियों की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है.
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां ट्विटर के जरिए बयान दे रहे हैं. दोनों पार्टियां एक दूसरे के ट्वीट के जवाब दे रही हैं. पहले राहुल गांधी ने कहा कि वो अब भी दिल्ली में गठबंधन को लेकर तैयार हैं. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने यूटर्न ले लिया. इसी के बाद राहुल गांधी ने कहा, यदि आम आदमी पार्टी वाकई गठबंधन चाहती तो साफ बात कर इस दिशा में कदम उठाए. इसपर केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कौन-सा यूटर्न?
वहीं अब दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आप के संयोजक गोपाल राय भी इस विवाद में कूद गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस भाजपा को 11 सीटें क्यों जिताना चाहती है? उन्होंने ट्वीट करके कहा, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ मिलाकर 18 सीटें हैं. कांग्रेस कह रही है कि इनमें 3 सीटें कांग्रेस को जीतने दो, 4 सीट “आप” जीत ले और 11 सीटें भाजपा को जीतने दें. हम भाजपा को एक भी सीट नहीं देना चाहते. यहाँ आकर बात अटक गयी है. आखिर कांग्रेस भाजपा को 11 सीटों पर क्यों जिताना चाहती हैं?
दरअसल आम आदमी पार्टी लंबे समय से कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विचार कर रही थी. केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाण, चंडीगढ़ और गोवा में भी वो गठबंधन चाहते थे. हालांकि पंजाब को लेकर कांग्रेस पहले ही अपना रुख साफ कर चुकी थी. वहीं आम आदमी पार्टी ने फिर नए फॉर्मूले के साथ कांग्रेस के आगे हरियाणा,चंडीगढ़ और दिल्ली की 18 सीटों पर पार्टी से गठबंधन करने का प्रस्ताव रखा.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…