नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण 11 अप्रैल को पूरा हो गया था. आज यानि 18 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो गया है. पोलिंग बूथ के बाहर लोग लाइन लगा कर खड़े हैं ताकि अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. इसी के लिए गूगल ने गुरुवार को डूडल बनाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मतदान को चिह्नित किया.
गूगल ने यही डूडल पहले चरण के दिन बनाया था. इस डूडल में एक स्याही लगी उंगली है. इस डूडल पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर मतदान से जुड़ी हर जानकारी है. इसके जरिए हर उस सवाल का जवाब दिया है जो मतदाता के दिमाग में होता है मतदान करने से पहले. पूरी मतदान प्रक्रिया भी समझाई गई है. इसमें ऐसी जानकारी भी है जो देश में पहली बार मतदातान करने वालों के लिए बेहद सहायक हो सकती है.
सुबह 6 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो गए हैं. वहीं कई मतदाना केंद्र फूलों और गुब्बारों से सजे हैं. पोलिंग बूथ को सजाया गया है ताकि मतदाताओं का स्वागत किया जाए. ऐसा इसलिए भी किया गया है ताकि अधिक मात्रा में मतदाताओं को जागरुक किया जा सके. मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है. हर तरह से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा. पहला चरण 11 अप्रैल को पूरा हुआ. दूसरा चरण 18 अप्रैल को चल रहा है. वहीं बाकि के चरण 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. गुरुवार को सुबह 7 बजे से दूसरे चरण के चुनाव में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…