नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण 11 अप्रैल को पूरा हो गया था. आज यानि 18 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो गया है. पोलिंग बूथ के बाहर लोग लाइन लगा कर खड़े हैं ताकि अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. इसी के लिए गूगल ने गुरुवार को डूडल बनाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मतदान को चिह्नित किया.
गूगल ने यही डूडल पहले चरण के दिन बनाया था. इस डूडल में एक स्याही लगी उंगली है. इस डूडल पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर मतदान से जुड़ी हर जानकारी है. इसके जरिए हर उस सवाल का जवाब दिया है जो मतदाता के दिमाग में होता है मतदान करने से पहले. पूरी मतदान प्रक्रिया भी समझाई गई है. इसमें ऐसी जानकारी भी है जो देश में पहली बार मतदातान करने वालों के लिए बेहद सहायक हो सकती है.
सुबह 6 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो गए हैं. वहीं कई मतदाना केंद्र फूलों और गुब्बारों से सजे हैं. पोलिंग बूथ को सजाया गया है ताकि मतदाताओं का स्वागत किया जाए. ऐसा इसलिए भी किया गया है ताकि अधिक मात्रा में मतदाताओं को जागरुक किया जा सके. मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है. हर तरह से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा. पहला चरण 11 अप्रैल को पूरा हुआ. दूसरा चरण 18 अप्रैल को चल रहा है. वहीं बाकि के चरण 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. गुरुवार को सुबह 7 बजे से दूसरे चरण के चुनाव में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…